Breaking: पुतिन ने किया जंग का ऐलान, साल की सबसे बड़ी गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी

Market LIVE
निधि अविनाश । Feb 24 2022 10:41AM

बीएसई सेंसेक्स 2,051.45 अंक (3.58 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 55,180.61 पर था जबकि निफ्टी 50 600.00 अंक (3.52 प्रतिशत) गिरकर 16,463.25 पर था। दोनों सूचकांक करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ खुले और शुरुआती घंटी के कुछ ही मिनटों में और फिसल गए।

रूस ने यूक्रेन पर हमले करना शुरू कर दिया है। बता दें कि पुतिन के सैन्य कारवाई ऐलान करने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को घरेलू बाजारों पर भी हुआ और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तथा निफ्टी 3.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है

बीएसई सेंसेक्स 2,051.45 अंक (3.58 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 55,180.61 पर था जबकि निफ्टी 50 600.00 अंक (3.52 प्रतिशत) गिरकर 16,463.25 पर था। दोनों सूचकांक करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ खुले और शुरुआती घंटी के कुछ ही मिनटों में और फिसल गए। 

इससे पहले दिन में, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में एक सैन्य अभियान की घोषणा करते हुए दावा किया कि इसका उद्देश्य नागरिकों की रक्षा करना है। गुरुवार तड़के एक टेलीविजन संबोधन में पुतिन ने कहा कि यह कार्रवाई यूक्रेन से आने वाली धमकियों के जवाब में की गई है। 

इसे भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन तनाव बढ़ने से सेंसेक्स 383 अंक लुढ़कार 57,300 पर हुआ बंद, जानिए निफ्टी का भी हाल

भारी नुकसान होना शुरू 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी शेयर भारी नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक नुकसान वाले शेयरों में एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और एसबीआई शामिल थे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा की, जिससे दुनिया के बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली। यूक्रेन-रूस संकट को देखते हुए ब्रेंट क्रूड तेल आठ साल में पहली बार बढ़कर 100 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,417.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़