राजकोषीय घाटा बढ़ने के डर से सेंसेक्स 453 अंक लुढ़का

Market Wrap: Sensex closes 453 points lower, Nifty down 1.30% as fiscal deficit widens

शेयर बाजार में भारी उठापटक देखी गई और सेंसेक्स 453 अंक लुढ़ककर 33,149.35 अंक पर बंद हुआ। राजकोषीय घाटा बढ़ने की चिंताओं को इसके पीछे अहम कारण माना जा रहा है।

मुंबई। शेयर बाजार में भारी उठापटक देखी गई और सेंसेक्स 453 अंक लुढ़ककर 33,149.35 अंक पर बंद हुआ। राजकोषीय घाटा बढ़ने की चिंताओं को इसके पीछे अहम कारण माना जा रहा है। इससे बाजार में बड़े पैमाने पर बिकवाली का दौर निकल पड़ा। आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि देश का राजकोषीय घाटा अक्तूबर अंत तक 2017-18 के बजट अनुमान के समक्ष 96.1% तक पहुंच चुका है।

दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने भी आज अपनी स्थिति को कमजोर बनाए रखा। ब्रोकरों के अनुसार नवंबर माह के वायदा एवं विकल्प सौदों आज निपटान होने और एशियाई बाजारों के कमजोर रुख का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा।तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 453.41 अंक यानी 1.35% गोता लगाकर 33,149.35 अंक पर बंद हुआ। इसकी शुरूआत 33,542.50 अंक से हुई और दिन में कारोबार के दौरान इसका गिरना जारी रहा और एक बार यह 33,108.72 अंक के निचले स्तर तक गिर गया था।

नवंबर 2015 के बाद किसी एक सत्र में सेंसेक्स में यह सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। तब यह 514.19 अंक गिर गया था। इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 134.75 अंक यानी 1.30% गिरकर 10,226.55 अंक रह गया। दिन में कारोबार के दौरान यह 10,300 से 10,211.25 अंक के बीच रहा। निफ्टी में भी यह इस साल एक दिन में दर्ज की गई सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले यह 27 सितंबर को 135.75 अंक गिरा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़