मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का शुद्ध मुनाफा दोगुना हो 42 करोड़ रुपये

multi-commodity-exchange-doubles-net-profit-to-rs-42-crores
[email protected] । Jan 15 2019 7:00PM

वित्तवर्ष 2018-19 की दिसंबर तिमाही के दौरान एकीकृत आधार पर शुद्ध आय बढ़कर 109.10 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 76.52 करोड़ रुपये थी। हालांकि, खर्च एक साल पहले की अवधि के 50.91 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 59.81 करोड़ रुपये हो गया।

नई दिल्ली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का समेकित शुद्ध मुनाफा 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही में दोगुना हो 41.99 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 18.77 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इसे भी पढ़ें- टीवी18 ब्रॉडकास्ट को तीसरी तिमाही में 146 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

वित्तवर्ष 2018-19 की दिसंबर तिमाही के दौरान एकीकृत आधार पर शुद्ध आय बढ़कर 109.10 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 76.52 करोड़ रुपये थी। हालांकि, खर्च एक साल पहले की अवधि के 50.91 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 59.81 करोड़ रुपये हो गया।

इसे भी पढ़ें- ICICI सिक्योरिटीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 34 प्रतिशत गिरा

एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृगांक परांजपे ने कहा, "इस साल लगातार मजबूत विकास का प्रदर्शन करना खुशी की बात है क्योंकि हम एक चुनौतीपूर्ण और प्रतिस्पर्धी दौर में हैं।" परांजपे ने कहा कि एमसीएक्स अपनी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने और उत्पादों और प्रणालियों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़