म्यूचुअल फंड कंपनियों में अक्तूबर में 51,000 करोड़ रुपये का निवेश

Mutual Funds log Rs 51,000-cr inflow in October

निवेशकों ने अक्तूबर महीने में म्यूचुअल फंड योजनाओं में 51,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उद्योग संगठन एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

निवेशकों ने अक्तूबर महीने में म्यूचुअल फंड योजनाओं में 51,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उद्योग संगठन एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले महीने म्यूचुअल फंड योजनाओं से 16,000 करोड़ रुपये की निकासी की गई। आंकड़ों के अनुसार इस तरह चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्तूबर) में म्यूचुअल फंड योजनाओं में कुल प्रवाह ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

बजाज कैपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल पारेख ने कहा, ‘‘नोटबंदी का सबसे अधिक फायदा म्यूचुअल फंड उद्योग को मिला है। नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा पर ब्याज घटा है।’’ पारेख ने कहा कि चालू वित्त वर्ष इतिहास में एक ऐसे साल के रूप में जाना जाएगा जिसमें परिवारों के बचत के तरीके को बदला है। आंकड़ों के अनुसार निवेशकों ने पिछले महीने म्यूचुअल फंड योजनाओं में शुद्ध रूप से 51,148 करोड़ रुपये का निवेश किया। सितंबर में उन्होंने म्यूचुअल फंड योजनाओं से 16,604 करोड़ रुपये की निकासी की थी।

इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में 16,000 करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि आय कोषों में 40,845 करोड़ रुपये का निवेश आया। इसके अलावा करीब 6,000 करोड़ रुपये का निवेश बैलेंस्ड कोषों में किया गया। इस रुख के उलट माह के दौरान गोल्ड ईटीएफ से शुद्ध रूप में 34 करोड़ रुपये की निकासी की गई। अक्तूबर के अंत तक म्यूचुअल फंड उद्योगों के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां 21–41 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं, जो सितंबर अंत तक 20–40 लाख करोड़ रुपये थीं। कुल 42 म्यूचुअल फंड कंपनियां परिसंपत्तियों का प्रबंधन करती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़