नोटबंदी के बाद 56 लाख लोग नये करदाता बने: वेंकैया नायडू

Naidu says 56 lakh new taxpayers became taxpayers after Demonetisation

यहां कोचनी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 160वें वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, ‘‘इस नोटबंदी के बाद 56 लाख लोग आयकर देने वालों में शामिल हो गये।

कोच्चि। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू यहां कहा कि सरकार द्वारा पिछले साल नोटबंदी की कवायद से 56 लाख लोग आयकर देने वाले बन गये हैं। यहां कोचनी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 160वें वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, ‘‘इस नोटबंदी के बाद 56 लाख लोग आयकर देने वालों में शामिल हो गये। इसमें और भी लोग शामिल होंगे और कर का दायरा बढ़ने पर कर की दर कम होगी।’’

उन्होंने कहा कि बैंकों में पैसा आने पर बैंकों का ब्याज दर भी कम होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़