NGT के 100 करोड़ रुपये जमा कराने के आदेश का अनुपालन करेगी जर्मनी कंपनी फॉक्सवैगन

ngt-to-comply-with-orders-to-deposit-100-million-rupees-germany-company-volkswagen
[email protected] । Jan 17 2019 5:37PM

भारत में फॉक्सवैगन समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘समूह इस बात को दोहराता है कि भारत में उसकी सभी कारें उत्सर्जन मानकों को पूरा करती हैं। एनजीटी के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है।

नयी दिल्ली। जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में उसकी सभी कारें उत्सर्जन मानकों को पूरा करती हैं और वह राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश का अनुपालन करते हुए निर्धारित समयसीमा में 100 करोड़ रुपये जमा कराएगी। एनजीटी ने अपने 16 नवंबर, 2018 के आदेश के अनुसार 100 करोड़ रुपये नहीं जमा कराने पर फॉक्सवैगन को आड़े हाथों लिया है और कंपनी को निर्देश दिया है कि वह यह राशि 24 घंटे के भीतर जमा कराए।

इसे भी पढ़ें- कैबिनेट ने 13 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के निर्माण के लिए 3600 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

भारत में फॉक्सवैगन समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘समूह इस बात को दोहराता है कि भारत में उसकी सभी कारें उत्सर्जन मानकों को पूरा करती हैं। एनजीटी के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है। हालांकि, फॉक्सवैगन समूह एनजीटी के आदेश का अनुपालन करते हुए यह राशि जमा कराएगा।’’

इसे भी पढ़ें- ऑडी इंडिया ने गुरुग्राम में फिर से शुरू की बिक्री, नेटवर्क में नये डीलर जोड़े

इससे पहले दिन में एनजीटी के चेयरपर्सन आदर्श कुमार गोयल की अगुवाई वाली एनजीटी की पीठ ने जर्मनी की दिग्गज वाहन कंपनी द्वारा उसके आदेश का अनुपालन नहीं करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की। पीठ ने कंपनी को निर्देश दिया कि वह शुक्रवार को शाम पांच बजे तक यह राशि जमा करा देने के बारे में हलफनामा दे। एनजीटी को जब यह बताया गया कि उच्चतम न्यायालय में यह मामला चल रहा है तो उसने इस मामले की सुनवाई टाल दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़