एनटीपीसी की दबाव वाले कोयला आधारित संयंत्रों के अधिग्रहण की योजना

NTPC looks to acquire stressed commissioned plants

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने देश में दबाव में चल रहे बिजली संयंत्रों के अधिग्रहण के लिए निविदा निकाली है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने देश में दबाव में चल रहे बिजली संयंत्रों के अधिग्रहण के लिए निविदा निकाली है। एनटीपीसी का इरादा चालू परियोजनाओं के अधिग्रहण का है। फिलहाल 40 गीगावॉट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन क्षमता में से 50,000 करोड़ रुपये की 12 गीगावॉट क्षमता को एक अप्रैल, 2014 के बाद चालू किया गया है और ये इस निविदा के तहत पात्र हैं।

निविदा दस्तावेज के अनुसार कंपनी इन परियोजनाओं के आकलन के बाद उचित कोयला आधारित बिजली परियोजनाओं को अधिग्रहण के लिए छांटेगी। दस्तावेज के अनुसार प्रत्येक संयंत्र का आकार कम से कम 500 मेगावॉट होगा। इस लिहाज से एनटीपीसी सब-क्रिटिकल और सुपर-क्रिटिकल बिजली संयंत्र का अधिग्रहण करेगी।

निविदा में कहा गया है कि कोई भी प्रवर्तक या ऋणदाता, बिजली उत्पादन कंपनियों के अधिकृत वित्तीय मध्यस्थ, स्वतंत्र बिजली उत्पादक-डेवलपर्स भारत में अपनी कोयला आधारित परिचालन वाली बिजली परियोजनाओं को बिक्री के लिए पेश कर सकते हैं। ऐसे सभी बिजली घर जिनका वाणिज्यिक परिचालन एक अप्रैल, 2014 या उसके बाद शुरू हुआ है, एनटीपीसी की इस पेशकश के पात्र हैं और वे अपनी संपत्तियों को बिक्री के लिए पेश कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़