Nvidia बनी दुनिया की पहली 5 ट्रिलियन डॉलर कंपनी | भारत की GDP से भी बड़ी हुई मार्केट वैल्यू

Nvidia
प्रतिरूप फोटो
Google
Ankit Jaiswal । Oct 31 2025 12:01AM

एनवीडिया का 5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप हासिल करना केवल एक आर्थिक उपलब्धि नहीं, बल्कि AI तकनीक द्वारा वैश्विक अर्थव्यवस्था में लाए जा रहे संरचनात्मक बदलावों का स्पष्ट संकेत है। भारत की जीडीपी से भी बड़ी उसकी मार्केट वैल्यू यह दर्शाती है कि AI अब एक उद्योग से कहीं बढ़कर भविष्य के वैश्विक विकास का प्रमुख इंजन बन चुका है।

दुनिया की प्रमुख चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया ने इतिहास रचते हुए 5 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि किसी भी कंपनी के लिए अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि एनवीडिया का यह मूल्यांकन अब भारत की पूरी जीडीपी से भी बड़ा हो गया है, जो करीब 4.2 ट्रिलियन डॉलर के आसपास है। बुधवार (29 अक्टूबर) को अमेरिकी बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों में करीब 4% की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद इसका बाजार मूल्य 5.05 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।

बता दें कि एनवीडिया अब वैश्विक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्रांति की सबसे बड़ी अगुआ बन चुकी है। यह उपलब्धि उसे एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे दिग्गज टेक दिग्गजों से भी आगे ले गई है। कंपनी ने केवल तीन महीने पहले 4 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया था, और अब 5 ट्रिलियन तक की छलांग ने यह साबित कर दिया है कि एआई तकनीक विश्व अर्थव्यवस्था में किस तरह का बदलाव ला रही है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, एनवीडिया के सीईओ जेनसन हुआंग ने बताया कि कंपनी को अगले चार वर्षों के लिए 500 बिलियन डॉलर के एआई चिप ऑर्डर मिले हैं, जो इसकी तेजी से बढ़ती वैश्विक मांग को दर्शाता है। इन चिप्स का इस्तेमाल सुपरकंप्यूटर, डाटा सेंटर से लेकर सेल्फ-ड्राइविंग कारों तक में किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में अमेरिकी ऊर्जा विभाग के लिए सात एआई सुपरकंप्यूटर बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा, एनवीडिया अब उबर के साथ मिलकर ऑटोनॉमस व्हीकल तकनीक को तेज करने पर काम कर रही है और नोकिया में 1 बिलियन डॉलर का निवेश करके 6जी नेटवर्क और एज एआई कंप्यूटिंग के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रही है।

एनवीडिया की यह कामयाबी केवल आर्थिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि तकनीकी नेतृत्व के लिहाज से भी ऐतिहासिक मानी जा रही है। गेमिंग ग्राफिक्स चिप निर्माता से लेकर एआई इंफ्रास्ट्रक्चर की दिग्गज कंपनी बनने तक का इसका सफर तकनीकी दुनिया में बदलाव का प्रतीक बन गया है। कंपनी का यह विकास इस बात का संकेत है कि भविष्य की अर्थव्यवस्था में एआई कितना निर्णायक रोल निभाने जा रहा है।

अगर इसके इतिहास पर नजर डालें तो 1999 में आईपीओ के दौरान एनवीडिया का बाजार मूल्य 1 बिलियन डॉलर से भी कम था। 2007 में यह 10 बिलियन डॉलर पर पहुंचा, जब इसकी जीफोर्स जीपीयू सीरीज ने बाजार में धमाल मचाया। 2024 में कंपनी ने 1 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया और सिर्फ डेढ़ साल में यह पांच गुना बढ़ गया। जुलाई 2025 में एनवीडिया ने 4 ट्रिलियन डॉलर पार किया था और अब अक्टूबर 2025 में 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचकर इतिहास रच दिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़