43.67 लाख इकाइयों ने अक्तूबर के लिए शुरूआती जीएसटी रिटर्न दाखिल किया

Over 43 Lakh Businesses File Initial GST Returns For October

जीएसटी नेटवर्क ने कहा कि समय पर रिटर्न दाखिल करने के मामले में यह किसी महीने का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। अक्तूबर में जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख कल थी।

नयी दिल्ली। करीब 43.67 लाख कंपनियों या इकाइयों ने अक्तूबर महीने के लिए शुरूआती जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किया है। जीएसटी नेटवर्क ने कहा कि समय पर रिटर्न दाखिल करने के मामले में यह किसी महीने का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। अक्तूबर में जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख कल थी। यह शुरूआती बिक्री से संबंधित रिटर्न होता है।

जीएसटीएन ने बयान में कहा कि करीब 56 प्रतिशत पंजीकृत करदाताओं ने अक्तूबर के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न निर्धारित तारीख तक दाखिल किया है। बयान में कहा गया है कि माह दर माह आधार पर जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में लगातार सुधार देखा जा रहा है। 20 नवंबर, 2017 तक अक्तूबर के लिए 43.67 लाख इकाइयों ने रिटर्न दाखिल किया था। यह अभी तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

सितंबर में निर्धारित तारीख तक 39.33 लाख और अगस्त में 28.46 लाख और जुलाई में 33.98 लाख रिटर्न दाखिल हुए थे। जीएसटीएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि हर महीने जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने वाले करदाताओं की संख्या में सुधार हो रहा है। करदाताओं को सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय की दिक्क्तों से बचने के लिए रिटर्न जल्द जमा कराए।

जीएसटी नेटवर्क के पोर्टल पर कल 14.76 लाख करदाताओं ने रिटर्न दाखिल किया। जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने के मामले में पंजाब की इकाइयां इस बार सबसे आगे रही हैं। अक्तूबर में पंजाब के 73.09 प्रतिशत करदाताओं ने जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़