OYO अब शादी-व्याह के लिए सामान, सेवाओं के खुदरा स्टोर कारोबार में

oyo-now-in-retail-store-business-of-goods-services-for-wedding-marriage
[email protected] । Oct 20 2019 3:28PM

बयान के मुताबिक, पहले चरण में वेडिंग रिटेल स्टोर करोल बाग (दिल्ली) और इंदिरापुरम (गाजियाबाद) में शुरू किए गए हैं। वेडिंग्ज़ डॉट इन के सीईओ, संदीप लोढ़ा ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले वर्ष 30 शहरों में 100-200 स्टोर के साथ देश भर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का है।

नई दिल्ली। आयो होटल्स एंड होम्स समूह ने उपभोक्ताओं को विवाह-कार्यक्रम के लिए जरूरी सामान एवं सेवाओं की एक ही जगह पेशकश करने वाले खुदरा स्टोर शुरू किए हैं। कंपनी ने इसकी शुरुआत दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से की है। ओयो होटल्स एंड होम्स समूह की वेडिंग कंपनी वेडिंग्ज़ डॉट इन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वेडिंग रिटेल स्टोर एक ही जगह उपभोक्ताओं को विवाह से संबंधित सभी आवश्यकताओं की पूर्ति की पेशकश करता है। इसमें स्टोर पर और स्टोर से बाहर फोटोग्राफी, मेहंदी, परिवहन, मेकअप आदि सुविधाएं शामिल हैं। इन दुकानों पर ग्राहकों के लिए सलाहकार रखे गए हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन से निकलने वाली कंपनियों को भारत में आमंत्रित करेंगे: सीतारमण

बयान के मुताबिक, पहले चरण में वेडिंग रिटेल स्टोर करोल बाग (दिल्ली) और इंदिरापुरम (गाजियाबाद) में शुरू किए गए हैं। वेडिंग्ज़ डॉट इन के सीईओ, संदीप लोढ़ा ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले वर्ष 30 शहरों में 100-200 स्टोर के साथ देश भर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का है। शादी का मौसम आने को है और हम शहर में अपने पहले स्टोर लॉन्च पर शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं। ओयो होटल्स लीज और फ्रेंचाइजी के आधार पर होटल, घर और ठहरने की सुविधाओं की श्रृंखला का परिचालन करने वाली भारत की एक प्रमुख कंपनी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़