पेटीएम की येस बैंक में सह-संस्थापक राणा कपूर से हिस्सेदारी खरीद को लेकर बातचीत

paytm-talks-with-yes-bank-co-founder-rana-kapoor-for-stake-purchase
[email protected] । Sep 10 2019 5:16PM

पेटीएम ने इस मसले पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है। कपूर और उनकी सहयोगी कंपनियों की येस बैंक में 9.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस मसले पर कपूर की प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका।

नयी दिल्ली। डिजिटल भुगतान सुविधा देने वाली कंपनी पेटीएम की येस बैंक में उसके सह-संस्थापक राणा कपूर से हिस्सेदारी खरीदने की बातचीत चल रही है। इस घटनाक्रम से जुड़े नजदीकी सूत्रों ने बताया कि कपूर ने पेटीएम के साथ शुरुआती बातचीत की है। उन्होंने बताया कि सौदे की रुपरेखा भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति पर निर्भर करेगी। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के पास पहले से पेटीएम पेमेंट्स बैंक में हिस्सेदारी है।

इसे भी पढ़ें: Paytm मनी के एमडी और सीईओ बने प्रवीण जाधव, अब दो साल में होगा 250Cr. का निवेश

पेटीएम ने इस मसले पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है। कपूर और उनकी सहयोगी कंपनियों की येस बैंक में 9.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस मसले  पर कपूर की प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका। बैंक सूत्रों ने भी इस बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया कि क्या राणा कपूर और परिवार बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्यूआर पेमेंट्स के लिए सिर्फ Paytm App का इस्तेमाल क्यों करें?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़