phonepe की घोषणा, ''''बी2बी कैश एंड कैरी'''' स्टोर्स में भुगतान का एक विकल्प रहेगा

phonepe-announces-b2b-cash-and-carry-stores-will-have-an-option-of-payment

पंजीकृत सदस्य स्टोर में आकर फोनपे से भुगतान करने के अलावा बैस्ट प्राइस ऑनलाइन प्लैटफॉर्म एवं असिस्टेड−ऑर्डिरंग सॉल्यूशंस के माध्यम से भी फोनपे द्वारा भुगतान कर सकेंगे।

गुरुग्राम और बैंगलुरु। वालमार्ट इंक. के पूर्ण स्वामित्व वाली वालमार्ट इंडिया और भारत के सबसे तेजी से बढ़ते भुगतान प्लैटफॉर्म फोनपे ने आज सहभागिता की घोषणा की जिसके तहत वालमार्ट इंडिया के 23 बैस्ट प्राइस मॉडर्न व्होलसेल ''बी2बी कैश एंड कैरी'' स्टोर्स में फोनपे भी भुगतान का एक विकल्प रहेगा। फोनपे फ्लिपकार्ट ग्रुप का हिस्सा है, जिसमें वालमार्ट की बहुलांश हिस्सेदारी है। इस नई सहभागिता के तहत देश भर में वालमार्ट इंडिया के बैस्ट प्राइस स्टोर्स के पंजीकृत सदस्य खरीददारी पर अपने मोबाइल फोन से फोनपे ऐप के जरिए भुगतान कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में वे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंक खाते या फोनपे वॉलेट, थर्ड पार्टी वॉलेट, क्रैडिट कार्ड या डैबिट कार्ड द्वारा पैसा प्राप्त करके भुगतान कर पाएंगे। पंजीकृत सदस्य स्टोर में आकर फोनपे से भुगतान करने के अलावा बैस्ट प्राइस ऑनलाइन प्लैटफॉर्म एवं असिस्टेड−ऑर्डिरंग सॉल्यूशंस के माध्यम से भी फोनपे द्वारा भुगतान कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली आ रही 11 उड़ानों को भारी बारिश की वजह से जयपुर, लखनऊ की तरफ मोड़ा

10 लाख से अधिक बैस्ट प्राइस सदस्यों (जिनमें अधिकांश किराना हैं) को अब फोनपे के डिजिटल भुगतान से परिचित कराया गया है। वालमार्ट भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ऑफलाइन लेनदेन को उसी ओर ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। फोनपे ने भारत भर में बड़ी रिटेल चेन्स के साथ भागीदारी करते हुए 10 लाख से अधिक ऑफलाइन व्यापारों को अपने प्लैटफॉर्म पर ले आई है। वालमार्ट इंडिया के सहयोग से किराना व अन्य छोटे कारोबारों द्वारा फोनपे को अपनाने की दर में इजाफा होगा और वे डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया से परिचित हो कर उसे अपनाएंगे।हैदराबाद में किराने की दुकान चलाने वाले और बैस्ट प्राइस स्टोर, हैदराबाद के सदस्य मोहम्मद खादर हुसैन ने कहा, ''फोनपे एक अतिरिक्त सुविधा है जिससे मैं बैस्ट प्राइस स्टोर पर सीधे तौर और तुरंत भुगतान कर सकता हूं। यह सुरक्षित भुगतान प्रक्रिया है और मुझे बैंक की लाइन में खडे़ नहीं होना पड़ेगा। इस तरह मैं     अपने स्टोर में ज्यादा वक्त बिताते हुए अपने ग्राहकों का ख्याल रख सकता हूं।''

इसे भी पढ़ें: अगले कुछ महीने में पूरा हो सकता है IL&FS समूह के ऋणशोधन का पहला चरण

फोनपे के डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस बैस्ट प्राइस स्टोर द्वारा पेश किए जा रहे अन्य भौतिक व डिजिटल भुगतान विकल्पों को पूर्णता देते हैं और इसके जरिए बैस्ट प्राइस कैश एंड कैरी स्टोर्स पर पहली बार यूपीआई भुगतान उपलब्ध हुआ है। यूपीआई के साथ वालमार्ट इंडिया सदस्य खरीददारी करने के बाद फोनपे के जरिए सीधे अपने बैंक खाते से भुगतान कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें अपने बैंक का ब्यौरा भी नहीं देना होता। इससे किराना और अन्य छोटे कारोबारों को बहुत फायदा होगा जिनके पास क्रैडिट कार्ड, डैबिट कार्ड या ईवॉलेट नहीं हैय इस प्रकार कारोबारी लोगों का वक्त बचेगा क्योंकि उन्हें बैस्ट प्राइस स्टोर से खरीददारी करने के बाद फंड ट्रांस्फर हेतु बैंक नहीं जाना पड़ेगा। इस लांच की घोषणा करते हुए वालमार्ट इंडिया के प्रेसिडेंट व सीईओ कृष अय्यर ने कहा, ''हमारा यह कदम हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है की हम किराना व अन्य छोटे कारोबारों को समृद्ध होने में मदद करने के लिए समर्पित हैं। यूपीआई भारत में डिजिटल भुगतान का तेजी से बढ़ता प्रकार है जो प्रयोक्ताओं को सुविधा एवं निर्बाध अनुभव प्रदान करता है। फोनपे पेमेंट सिस्टम हमारे सदस्यों को मदद देगा की वे अपने व्यापार को व्यवस्थित कर सकें और ज्यादा समय अपने स्टोर में अपने ग्राहकों के साथ बिताएं। हमारे बी2बी कैश एंड कैरी स्टोर्स में फोनपे का उपयोग करते हुए हमारे सदस्य भारत को एक सक्षम डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में और उसकी वृद्धि में योगदान कर रहे हैं।''

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़