MBD ग्रुप द्वारा Disney थीम की पूर्व-प्राथमिक पुस्तकों का विमोचन किया गया

pre-primary-books-for-the-disney-theme-were-released-by-mbd-group
[email protected] । Jan 6 2020 5:07PM

आज एमबीडी ग्रुप ने नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में पूर्व-प्राथमिक पुस्तकों का विमोचन करने की घोषणा की। पूर्व-प्राथमिक पाठ्यक्रम को 3 वर्ष से 5 वर्ष की आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए तीन वर्ष की अवधि में विभाजित किया गया है। पाँचों विषयों के अंतर्गत शारीरिक स्वच्छता, स्वास्थ्य, क्रियात्मक विकास; व्यक्तिगत,भाषा और ज्ञानात्मक विकास शामिल हैं।

नई दिल्ली। आज एमबीडी ग्रुप ने नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में पूर्व-प्राथमिक पुस्तकों का विमोचन करने की घोषणा की। 3 वर्ष से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए निर्मित ये पुस्तकें लोकप्रिय डिजनी और पिक्सर की कहानियों- मिकी एंड फ्रेंड्स, प्रिंसेस, द लायन किंग, फ्रोजन, कार्स, टॉय स्टोरी फ्रेंचाइजी और बहुत-सी खूबियों के साथ प्रस्तुत करती हैं।

पूर्व-प्राथमिक पाठ्यक्रम को 3 वर्ष से 5 वर्ष की आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए तीन वर्ष की अवधि में विभाजित किया गया है। बाल-विकास के पाँचों विषयों- भाषा, गणित, पर्यावरण अध्ययन और कला सहित एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित पूर्व-प्राथमिक पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुस्तक श्रंखला का निर्माण किया गया है। पाँचों विषयों के अंतर्गत शारीरिक स्वच्छता, स्वास्थ्य, क्रियात्मक विकास; व्यक्तिगत, सामाजिक और भावनात्मक विकास; रचनात्मक व सौंदर्यपरक विकास; भाषा और ज्ञानात्मक विकास शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: विश्व पुस्तक मेला 2020: मेले में कहां क्या है, यहां पढ़ सकते हैं पूरी डिटेल

इस यात्रा को मजेदार और आकर्षक बनाने के लिए डिज़नी थीम के पात्रों की चारित्रिक विशेषताओं और मूल कहानी को ध्यान में रखते हुए एकीकृत किया गया है। उदाहरण के लिए डिजनी प्रिंसेस रापंजेल को पेंटिंग करना पसंद है , वह स्वभाव से आर्टिस्ट है, इसलिए उसे कला और क्राफ्ट पुस्तक श्रंखलाओं में एकीकृत किया गया है ।

इस अवसर पर एमबीडी ग्रुप की प्रबंध निदेशिका मोनिका मल्होत्रा ​​कंधारी ने कहा, “एमबीडी ग्रुप के शैक्षणिक विशेषज्ञों के सहयोग से डिजनी थीम में हम नन्हें बच्चों को उनके पसंदीदा डिजनी चरित्रों के साथ जादुई ज्ञान के साहसिक कार्य को शुरू करने का अवसर उपलब्ध कराने की आशा करते हैं। डिजनी पब्लिशिंग की पूर्व-प्राथमिक पुस्तक-श्रंखला का विमोचन करने का हमारा उद्देश्य सीखने के अवसरों को मनोरंजक और ज्ञानवर्धक बनाना , बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न करना और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।‘’

संपादक के लिए नोट :

एमबीडी ग्रुप के विषय में

एमबीडी ग्रुप भारत की एक अग्रणी शैक्षणिक कंपनी है जिसे इसके  संस्थापक श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी के दूरदर्शी नेतृत्व में छह दशकों का अनुभव प्राप्त है जिसका विस्तार आज विभिन्न क्षेत्रों, जैसे- ई -लर्निंग ,एम लर्निंग , कौशल विकास ,इको-फ्रेंडली नोटबुक, पेपर मैन्यूफैक्चुरिंग, आईसीटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, हौस्पिटैलिटी , रीयल स्टेट , मॉल डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में हो चुका है । एमबीडी ग्रुप अपने मिशन ‘मूविंग बियांड ड्रीम्स’ के अंतर्गत सभी को शिक्षा मुहैया कराने के लिए सतत काम कर रहा है। यह ग्रुप दक्षिणी अफ्रीका तथा श्रीलंका के बाज़ारों में अपनी विपुल शैक्षणिक सेवाओं के साथ प्रवेश कर चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़