Donald Trump की धमकियों पर आया Raghuram Rajan का बयान, कहा दुनिया के लिए चिंता की बात

raghuram rajan
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 22 2025 10:19AM

दावोस में विश्व आर्थिक मंच 2025 में आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे अनुसार ट्रंप की तारीफ बढ़ोतरी की धमकी अनिश्चितता की ओर एक बड़ा कदम है। ये बाकी दुनिया के लिए बड़ी बाधाएं उत्पन्न कर सकता है। हालांकि ये अमेरिका के लिए उतने फायदेमंद साबित न हो, ऐसा हो सकता है।

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे शपथ ली है, उसके बाद से ही उनके तेवर बदले हुए नजर आ रहे है। डोनाल्ड ट्रंप तारीफ बढ़ाने की धमकी भी दे चुके है। इन धमकियों को लेकर दिग्गजों ने गहरी चिंता जाहिर की है।

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी चिंता व्यक्त की है। रघुराम राजन ने टैरिफ बढ़ोतरी की योजना को अनिश्चितता का सोर्स बताया। इससे गोलबाल इकोनॉमिक स्टेबिलिटी को नुकसान हो सकता है। 

दावोस में विश्व आर्थिक मंच 2025 में आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे अनुसार ट्रंप की तारीफ बढ़ोतरी की धमकी अनिश्चितता की ओर एक बड़ा कदम है। ये बाकी दुनिया के लिए बड़ी बाधाएं उत्पन्न कर सकता है। हालांकि ये अमेरिका के लिए उतने फायदेमंद साबित न हो, ऐसा हो सकता है।

अमेरिका को टैरिफ नीति का फायदा नहीं

अमेरिका में ये प्रणाली काम नहीं करती हुई की तारीफ लगाया है। अमेरिका पर टैरिफ बढ़ोतरी के प्रभाव को समझते हुए रघुराम राजन चीन जैसी अर्थव्यवस्था का जिक्र कर चुके है। उन्होंने कहा कि कॉस्ट कटिंग के लिए चीन वियतनाम से सामान आयात करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़