भारत के बदलते चेहरे को मिली मान्यता है रेटिंग में सुधार: प्रसाद

Rating upgrade recognises India''s changing face: Prasad

केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मूडीज द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग ऊंची किये जाने को देश की बदलती तस्वीर की पहचान बताया है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मूडीज द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग ऊंची किये जाने को देश की बदलती तस्वीर की पहचान बताया है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव अच्छे राजकाज, पारदर्शी निर्णय और निवेश के अनुकूल नीतियों के चलते हुआ है।

मूडीज ने भात की रेटिंग 13 साल बाद ऊंची कर बीएए2 स्तर पर रखी है। पहले यह बीएए3 थी जो निवेश श्रेणी का न्यूनतम स्तर था। प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत की रेटिंग में यह सुधार देश की तस्वीर में हुए बदलावों को मान्यता देना है।

सही प्रशासन, निवेश, निर्णय लेने में पारदर्शिता, निवेश तथा वृद्धि के अनुकूल नीतियां और सबसे महत्वपूर्ण सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी वाले प्रशासन से देश में बदलाव आया है।’’ प्रसाद ने रेटिंग बढ़ाये जाने को सम्मान तथा सुकून का विषय बताते हुए कहा कि यह डिजिटल प्रशासन और डिजिटल प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति का भी पहचाना जाना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़