Samsung Electronics का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 31 प्रतिशत गिरा

samsung-electronics-profit-drops
[email protected] । Jan 31 2019 4:33PM

उत्पाद वापस मंगाने तथा ‘वास्तविक’ प्रमुख के जेल जाने जैसे झटकों के बाद भी कंपनी ने हालिया वर्षों में रिकार्ड मुनाफा अर्जित किया है। हालांकि चिप की कीमतें गिरने, वैश्विक आपूर्ति बढ़ने तथा मांग में कमी आने से अब यह स्थिति बदल रही है।

सियोल। स्मार्टफोन तथा मेमोरी चिप बनाने वाली अग्रणी वैश्विक कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 31 प्रतिशत गिरकर 8,460 अरब वॉन यानी 7.6 अरब डॉलर पर आ गया। कंपनी ने मुनाफा गिरने का कारण मुख्य उत्पादों की मांग में कमी आना बताया है।

इसे भी पढ़ें- जीएसटी से पारदर्शी व्यवस्था का निर्माण, लगातार सुधार किए जा रहे हैं : कोविंद

उत्पाद वापस मंगाने तथा ‘वास्तविक’ प्रमुख के जेल जाने जैसे झटकों के बाद भी कंपनी ने हालिया वर्षों में रिकार्ड मुनाफा अर्जित किया है। हालांकि चिप की कीमतें गिरने, वैश्विक आपूर्ति बढ़ने तथा मांग में कमी आने से अब यह स्थिति बदल रही है।

इसे भी पढ़ें- इंडियाबुल्स हाउसिंग का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत 

इन सब के अलावा सैमसंग को अब हुआवेई जैसी चीनी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ रहा है। हुआवेई ने हाल ही में एप्पल को पछाड़ दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी का दर्जा हासिल किया है। वर्ष 2018 के दौरान कंपनी का पूरे साल का मुनाफा 5.1 प्रतिशत बढ़कर 44,300 अरब वॉन रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़