सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री ने कहा- अरामको का IPO जल्द आएगा

saudi-arabia-s-petroleum-minister-said-aramco-s-ipo-will-come-soon
[email protected] । Oct 30 2019 6:12PM

दावोस स्विट्जरलैंड में वह स्थान है जहां विश्व आर्थिक मंच की बैठक होती है। एफआईआई युवराज मोहम्मद की सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था की निर्भरता तेल पर कम करने और उनके भविष्य के महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2030 के लिए शुरू की गयी एक पहल है।

रियाद। दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको का आरंभिक सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के बीच जल्द आएगा। सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री राजकुमार अब्दुल अजीज बिन सलमान ने बुधवार को यह जानकारी दी। अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी है और यह विश्व के कच्चेतेल के उत्पान में अकेले 10 प्रतिशत योगदान करती है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने PM मोदी के विमान के लिए अपने एयरस्पेस खोलने से फिर किया इनकार

वर्ष 2018 में यह दुनिया की सबसे अधिक लाभ कमाने वाली कंपनी के तौर पर उभरकर सामने आयी। यहां जारी फ्यूचर इंवेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) शिखर सम्मेलन में अब्दुल अजीज ने कहा कि आईपीओ जल्द आएगा। उन्होंने कहा कि यह जल्द आएगा, लेकिन यह सही समय पर सही तरीके से आएगा और निश्चित तौर पर इसके लिए सही निर्णय लिया जाएगा। यह सऊदी का निर्णय होगा और विशेषकर युवराज मोहम्मद बिन सलमान का निर्णय होगा।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब बस दुर्घटना: प्रभावित भारतीयों का ब्यौरा जुटा रहा है विदेश मंत्रालय

इस सम्मेलन को ‘मरुभूमि का दावोस’ कहा जा रहा है। दावोस स्विट्जरलैंड में वह स्थान है जहां विश्व आर्थिक मंच की बैठक होती है। एफआईआई युवराज मोहम्मद की सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था की निर्भरता तेल पर कम करने और उनके भविष्य के महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2030 के लिए शुरू की गयी एक पहल है। इसका मकसद सऊदी की अर्थव्यवस्था का विविधीकरण करना है। इस सम्मेलन के पहले दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी। पहले दिन सम्मेलन में 15 अरब डॉलर के कुल 23 समझौते हुए।

इसे भी पढ़ें: मदीना में बस दुर्घटना में हुई 35 विदेशी नागरिकों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक

दो चरणों में पेश किए जाने वाले अरामको के आईपीओ की पहली खेप इसी साल अक्टूबर में आने की उम्मीद थी। लेकिन सलमान कंपनी के बाजार मूल्यांकन से खुश नहीं थे, इसलिए इस प्रक्रिया में देरी हुई है। उल्लेखनीय है कि कंपनी का मूल्यांकन करीब दो हजार अरब डॉलर को छूने वाला है। सऊदी अरब के सरकारी टीवी अल-अरबिया ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि अब कंपनी का आईपीओ रियाद शेयर बाजार में 11 दिसंबर को आ सकता है। अरामको ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। वहीं ऊर्जा मंत्री राजकुमार अब्दुल अजीज ने इसके जल्द आने के बारे में तो बताया लेकिन कोई स्पष्ट समयसीमा या रुपरेखा की जानकारी देने से किनारा कर लिया। राजकुमार अब्दुल अजीज, युवराज सलमान के सौतेले भाई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़