सऊदी अरामको 11 दिसंबर को होगी शेयर बाजार में सूचीबद्ध

saudi-aramco-will-be-listed-on-the-stock-market-on-december-11
[email protected] । Oct 29 2019 6:26PM

सउदी तेल कंपनी आरामको को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने के पीछे सउदी राजघराने के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की सुधारों को बढ़ाने की सोची समझी रणनीति है जिसके तहत सउदी अरब की अर्थव्यवस्था की तेल पर निर्भरता को कम करना है।

दुबई। सउदी अरब की विशाल पेट्रोलियम कंपनी सउदी आरामको अपने बहुप्रतीक्षित आरम्भिक सार्वजनिक निर्गम के साथ बाजार में उतरने के बाद 11 दिसंबर को पहली बार शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी।सउदी अरब के अल- अरबिया टेलीविजन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सउदी अरब के इस टेलीविजन चैनल ने अपनी रिपोर्ट में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा है कि तीन नवंबर को सउदी एक्सचेंज इस सार्वजनिक निर्गम के लिये पूरा कार्यक्रम घोषित करेगा। इसके बाद 17 नवंबर को कंपनी शेयर मूल्य के बारे में घोषणा करेगी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने PM मोदी के विमान के लिए अपने एयरस्पेस खोलने से फिर किया इनकार

प्रसारक की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘‘आरामको के आईपीओ के लिये अभिदान चार दिसंबर 2019 को शुरू होगा। ’’इस दिन से निवेशक कंपनी के शेयरों में खरीदारी के लिये आवेदन कर सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद कंपनी के शेयरों की सउदी टाडावुल एक्सचेंज में 11 दिसंबर से खरीद फरोख्त के लिये उपलब्ध होंगे।

इसे भी पढ़ें: मदीना में बस दुर्घटना में हुई 35 विदेशी नागरिकों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक

सउदी तेल कंपनी आरामको को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने के पीछे सउदी राजघराने के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की सुधारों को बढ़ाने की सोची समझी रणनीति है जिसके तहत सउदी अरब की अर्थव्यवस्था की तेल पर निर्भरता को कम करना है। सउदी अरब को उम्मीद है कि कंपनी में आईपीओ के जरिये प्रस्तावित पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से उसे 100 अरब डालर की प्राप्ति होगी। कंपनी की कुल पूंजी के 2,000 अरब डालर होने का आकलन किया गया है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि मूल्यांकन इससे कम आया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़