पोत परिवहन, बंदरगाहों में एक करोड़ रोजगार सृजित होंगे: गडकरी

[email protected] । Apr 9 2016 5:36PM

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी सागरमाला परियोजना से अगले चार से पांच साल में कम-से-कम एक करोड़ रोजगार सृजित होंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी सागरमाला परियोजना से अगले चार से पांच साल में कम-से-कम एक करोड़ रोजगार सृजित होंगे। कार्यक्रम का मकसद देश के 7,500 किलोमीटर लंबे तटीय रेखा, 14,500 किलोमीटर संभावित नौवहनयोग्य जलमार्ग तथा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार मार्गों पर रणनीतिक स्थानों का उपयोग कर बंदरगाह आधारित विकास को बढ़ावा देना है।

राष्ट्रीय सागरमाला शीर्ष समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता के बाद सड़क परिवहन, राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘सागरमाला परियोजना के तहत केवल पोत परिवहन और बंदरगाह क्षेत्र में एक करोड़ रोजगार सृजित होंगे।’’ उन्होंने कहा कि 40 लाख रोजगार प्रत्यक्ष रूप से तथा 60 लाख परोक्ष रूप से रोजगार सृजित होंगे। बैठक में गडकरी के अनावा पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि मुंबई में 14 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच ‘मैरीटाइम इंडिया सम्मिट’ में दो लाख करोड़ रुपये के बराबर निवेश आने का अनुमान है। गडकरी ने कहा, ‘‘समुद्री क्षेत्र में भारत के पास अपार अवसर के दोहन के इरादे से यह शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि बंदरगाह क्षेत्र हमारी आर्थिक वृद्धि को गति देगा, उसी के अनुरूप हम अपार संभावना के दोहन को लेकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’’

गडकरी ने कहा कि देश में जलमार्ग के विकास के लिये जोर दिया जा रहा है और जलमार्ग के रूप में देश भर में 116 नदियों की संभावना के उपयोग को लेकर काम शुरू किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने महत्वकांक्षी सागरमाला परियोजना के तहत 150 से अधिक परियोजनाओं की पहचान की गयी है। गडकरी ने कहा कि पोत परिवहन के साथ राजमार्ग के विकास से देश के सकल घरेलू उत्पाद में कम-से-कम 2.0 प्रतिशत का योगदान होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़