स्नैपडील अगले कुछ दिन में 600 लोगों को हटायेगी

[email protected] । Feb 22 2017 3:18PM

साफ्टबैंक के समर्थन वाली स्नैपडील अपने विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों ई-कामर्स, लाजिस्टिक्स और भुगतान संचालन से अगले कुछ दिनों में करीब 600 लोगों को हटायेगी।

साफ्टबैंक के समर्थन वाली स्नैपडील अपने विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों ई-कामर्स, लाजिस्टिक्स और भुगतान संचालन से अगले कुछ दिनों में करीब 600 लोगों को हटायेगी। सूत्रों के अनुसार कंपनी ने इस बारे में प्रक्रिया पिछले सप्ताह शुरू कर दी और वह विभिन्न कार्यक्षेत्रों में 500-600 लोगों को हटायेगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्तर पर कर्मचारियों को हटाने का काम अगले कुछ दिनों में पूरा हो जायेगा।

स्नैपडील के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दो साल में भारत की पहली मुनाफा कमाने वाली ई-कामर्स कंपनी बनने की दिशा में हमारी यात्रा में जरूरी है कि हमारे कारोबार के सभी हिस्सों में क्षमता और कुशलता बढ़ायें जिससे कि हम अपने उपभोक्ताओं और विक्रेताओं को मूल्य दे सकें।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने उच्च-गुणवत्ता वाली व्यावसाय वृद्धि और लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ते हुये अपने संसाधनों और टीमों को नये सिरे से तैयार किया है।’’ कंपनी ने अंतिम बार अपने कर्मचारियों की संख्या 8,000 बताई थी। स्नैपडील इस समय अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रही है। वह बाजार से नई पूंजी जुटाने के लिये भी कड़ी मशक्कत कर रही है। कंपनी ने अपने कारोबार के बेहतर बनाने की दिशा में कई कदम उठाये हैं जिसके परिणामस्वरूप उसकी डिलीवरी लागत 35 प्रतिशत और कंपनी की स्थिर लागत में 25 प्रतिशत कमी आई है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष के दौरान अपना शुद्ध राजस्व 3.5 गुणा बढ़ने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़