स्टेट बैंक का तीसरी तिमाही मुनाफा 71 प्रतिशत बढ़ा

[email protected] । Feb 10 2017 4:15PM

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध लाभ 71 प्रतिशत बढ़कर 2,152.2 करोड़ रुपये रहा।

मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध लाभ 71 प्रतिशत बढ़कर 2,152.2 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 1,259.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। बैंक के वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही (अक्तूबर से दिसंबर) के यहां जारी परिणाम के मुताबिक इस दौरान उसकी कुल आय 75,537.2 करोड़ रुपये रही जबकि इससे पिछले साल इसी तिमाही में 67,511.45 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

दिसंबर 2016 तिमाही में गैर-निष्पादित राशि (एनपीए) के लिये बैंक की प्रावधान राशि 8,942.83 करोड़ रुपये रही जबकि इससे पिछले साल यह राशि 7,949.38 करोड़ रुपये रही। दिसंबर अंत में बैंक की एनपीए राशि बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले दिसंबर में यह 72,791.73 करोड़ रुपये रही थी। आलोच्य अवधि में बैंक का सकल एनपीए पिछले साल के 5.10 से बढ़कर 7.23 प्रतिशत हो गया जबकि शुद्ध एनपीए इस दौरान 2.89 प्रतिशत से बढ़कर 4.24 प्रतिशत हो गया। एकल आधार पर स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में दो गुणा से भी अधिक बढ़कर 2,610 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,115.3 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में बैंक की एकल आधार पर आय 53,587.5 करोड़ रुपये रही जो कि एक साल पहले 46,731 करोड़ रुपये रही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़