Stock Market Updates: उतार चढ़ाव जारी, तेजी के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
सेंसेक्स 365.66 अंक या 0.56 फीसदीकी बढ़त के साथ 65,759.56 पर और निफ्टी 110.90 अंक या 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 19,489.20 पर कारोबार कर रहा है।
बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रैली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्स 365.66 अंक या 0.56 फीसदीकी बढ़त के साथ 65,759.56 पर और निफ्टी 110.90 अंक या 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 19,489.20 पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। HINDALCO, TCS, INFY, HDFCLIFE, TECHM के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं POWERGRID, MARUTI, HCLTECH, SUNPHARMA, UPL के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 July 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Vedanta
वेदांता समूह की सेमीकंडक्टर परियोजना से ताइवानी साझेदार फॉक्सकॉन के अलग होने के बाद कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस उपक्रम के लिए कई भागीदार तैयार हैं. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए 19.5 अरब डॉलर का निवेश किया जाना था. उन्होंने कहा कि वेदांता इस साल चिप विनिर्माण के क्षेत्र में प्रवेश करेगी।
TCS
देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 16.83 फीसदी बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि, कंपनी बाजार अनिश्चितताओं के कारण वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर सतर्क है. टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टीसीएस की आय सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 12.55 फीसदी बढ़कर 59,381 करोड़ रुपये रही।
Patanjali Foods
पतंजलि आयुर्वेद शेयर बाजारों में अपनी समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स के 2.53 करोड़ शेयर या 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. कंपनी यह कदम लिस्टिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए उठाने जा रही है. खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पाद कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) मार्ग से बेचे जाएंगे. इस पेशकश के लिए न्यूनतम कीमत 1,000 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. यह पेशकश 13 जुलाई को खुलकर 14 जुलाई को बंद होगी।
Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल फ्रॉन्क्स का सीएनजी संस्करण पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये है. एमएसआई ने फ्रॉन्क्स का सीएनजी संस्करण दो ट्रिम में उतारा है. सिग्मा ट्रिम में इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये और डेल्टा ट्रिम में इसकी कीमत 9.27 लाख रुपये रखी गई है।
HCL Tech
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी HCL Tech का मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में मुनाफा 7 फीसदी बढ़कर 3,534 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. नए ऑर्डर बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,324 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 11 फीसदी घटा है. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 3,983 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. रेवेन्यू 26,296 करोड़ रुपये रहा जो तिमाही आधार पर 1.2 फीसदी कम है।
अन्य न्यूज़