Stock Market Updates: बाजार की शुरूआत मजबूत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
सेंसेक्स में 120 अंकों की बढ़त है। सेंसेक्स 124.50 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 63,511.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 47.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,873.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में हरे निशान में दिख रही है। सेंसेक्स में 120 अंकों की बढ़त है। सेंसेक्स 124.50 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 63,511.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 47.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,873.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। BAJAJFINSV, TITAN, BAJFINANCE, LT, HINDALCO के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HEROMOTOCO, ADANIENT, ICICIBANK, INDUSBANK, ADANIPORTS के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल और फार्मा सहित ज्यादातर प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Reliance
उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज सौर से हाइड्रोजन तक फैले नए ऊर्जा कारोबार से 2030 तक 10-15 अरब डॉलर की कमाई कर सकती है. हालांकि, उसे प्रौद्योगिकी में अपनी सीमित विशेषज्ञता की भरपाई नए अधिग्रहणों या भागीदारी के जरिये करनी होगी. सैनफोर्ड सी बर्नस्टीन की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है. स्वच्छ ऊर्जा (सौर, बैटरी, इलेक्ट्रोलाइजर और फ्यूल सेल) 2050 तक भारत में 2,000 अरब डॉलर के निवेश के साथ भारत में रिलाायंस के लिए विकास का नया स्तंभ है।
Tata Steel
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील चालू वित्त वर्ष (2023-24) में अपने घरेलू और वैश्विक परिचालन पर 16,000 करोड़ रुपये का एकीकृत पूंजी निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने यह जानकारी दी. कंपनी का कहना है कि इस राशि में से 10,000 करोड़ रुपये एकल परिचालन पर और 2,000 करोड़ रुपये में भारत में टाटा स्टील की सब्सिडियरीज पर खर्च किए जाएंगे।
SBI
सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार को 5,740 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है जो अब तक का सर्वाधिक डिविडेंड है. वित्त मंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्त मंत्री को एसबीआई से 5,740 करोड़ रुपये का लाभांश चेक मिला जो किसी भी वित्त वर्ष में दिया गया सबसे अधिक डिविडेंड है।
Patanjali Foods
पतंजलि फूड्स लिमिटेड की अगले 5 साल में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव अस्थाना ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें से ज्यादातर निवेश पाम तेल कारोबार पर किया जाएगा. कंपनी अपनी उत्पाद पेशकश और वितरण पहुंच का विस्तार कर रही है. कंपनी (पूर्व में रुचि सोया) का अगले 5 साल में 45,000-50,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है।
Adani Green
फिच रेटिंग्स ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप-2 (आरजी2) के 36.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड के लिए स्टेबल आउटलुक की पुष्टि की है. इस डेट को ‘बीबीबी-‘ रेटिंग मिली है. इसका अर्थ है कि इस कर्ज की अदायगी में चूक होने का जोखिम कम है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत के 2 राज्यों में कंपनी की 570 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं और दीर्घकालिक निश्चित मूल्य पर बिजली खरीद समझौते से कंपनी के साख मूल्यांकन को समर्थन मिलता है।
अन्य न्यूज़