Stock Market Updates: सेंसेक्स बढ़त और निफ्टी गिरावट के साथ खुले, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सेंसेक्‍स में करीब 63 अंकों की बढ़त है। सेंसेक्स 63.16 अंक यानी 0.10 फीसदी बढ़कर 63,390.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 6.45 अंक यानी 0.03 फिसदी की गिरवाट के साथ 18,688 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत बढत के साथ हुई। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स में तेजी और निफ्टी मे गिरावट दिख रही है। सेंसेक्‍स में करीब 63 अंकों की बढ़त है। सेंसेक्स 63.16 अंक यानी 0.10 फीसदी बढ़कर 63,390.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 6.45 अंक यानी 0.03 फिसदी की गिरवाट के साथ 18,688 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। HDFCLIFE, POWERGRID, LT, HDFCBANK, HINDUNILVR के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं JSWSTEEL, HINDALCO, DIVISLAB, APOLLOHOSP, SUNPHARMA के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में मेटल और फार्मा शेयरों पर दबाव है। जबकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में दिख रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Rail Vikas Nigam

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजे अपने नोट में आरवीएनएल और TMH के बीच ज्वॉइंट वेंचर के टूटने के संबंध में खबरों को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है. दोनों पक्षों के बीच समझौता ज्ञापन अभी भी वैध है क्योंकि किसी भी पक्ष ने इसे समाप्त नहीं किया है. बैंक गारंटी को निविदा शर्त के अनुसार अनुमेय समय सीमा के भीतर अच्छी तरह से जमा किया जाएगा. एमओयू की शर्तों पर और विचार-विमर्श चल रहा है।

IIFL Securities

आईआईएफल सिक्योरिटीज केशेयरों पर भी आज नजर रहेगी. मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के एक्शन के बाद 20 जून के कारोबार में शेयर में 24 फीसदी तक गिरावट आई थी, जो बाद में कुछ रिकवर हुआ. सेबी ने आईआईएफल सिक्योरिटीज की स्टॉकब्रोकिंग यूनिट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल के लिए कंपनी द्वारा किसी भी नए ग्राहक को जोड़े जाने पर पाबंदी लगा दी है।

Shriram Finance

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि श्रीराम फाइनेंस में पिरामल एंटरप्राइजेज की पूरी 8.34 फीसदी हिस्सेदारी या 3.12 करोड़ शेयर बेचने की संभावना है. न्यूनतम कीमत 1,483 रुपये प्रति शेयर रहने की संभावना है, जो 20 जून को बंद कीमत से 5% कम है. इस सौदे के लिए मॉर्गन स्टेनली ब्रोकर है।

Coal India

कर्मचारी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) बुधवार, 21 जून से शुक्रवार, 23 जून, 2023 तक खुलेगा। सरकार अपने कर्मचारियों को Coal India में 92.44 लाख शेयर यानी 0.15 फीसदी हिस्सेदारी 226.10 रुपये प्रति शेयर पर बेचेगी।

Landmark Cars

कंपनी ने घोषणा की कि उन्होंने संबंधित पार्टी लेनदेन के माध्यम से ‘Aeromark Cars’ नामक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को व्यापार में शामिल किया है।

Aeromark Cars, अभी तक परिचालन शुरू नहीं कर पाई है। कंपनी बिक्री, बिक्री के बाद और उससे जुड़ी ज़रूरतों को जारी रखने का इरादा रखती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़