Stock Market Updates: IT सेक्टर के कमजोर नतीजों ने बाजार की तेजी को लगाई ब्रेक, दोनो इंडेक्स भारी गिरावट के साथ बंद

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
ANI

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। Sensex 887.64 अंक यानी 1.31 फीसदी की भारी कमोजरी के साथ 66,684.26 अंक पर बंद, निफ्टी 201.85 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19,979.15 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ।

IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के Q1FY24 कमजोर नतीजों और वृद्धि पूर्वानुमान में कमी ने प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। Sensex 887.64 अंक यानी 1.31 फीसदी की भारी कमोजरी के साथ 66,684.26 अंक पर बंद, निफ्टी 201.85 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19,979.15 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी पर सिर्फ ऑटो, मीडिया को छोड़ बाकी सारे इंडेक्‍स में गिरावट देखने को मिली है। आज के गिरानट के चलते शेयर बाजार में निवेशको को करीब 1.61 लाख करोड़ रूपये का घाटा हुआ है।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर LT के शेयर 3.91 फीसदी के उछाल के साथ, ONGC में 1.94 फीसदी, NTPC में 1.04 फीसदी, SBIN में 0.81 फीसदी की TATAMOTORS में 0.71 में बढ़त देखने को मिल रही है। 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर INFY में 7.81 फीसदी, HINDUNILVR में 3.60 फीसदी, HCLTECH में 3.17 फीसदी, WIPRO में 3.08 फीसदी और RELIANCE में 2.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।


भारतीय रुपया में गिरावट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.04 पैसे मजबूत होकर 81.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़