दूसरी तिमाही में टाटा टेलीसर्विसेज का शुद्ध घाटा कम होकर 382 करोड़ रुपये

tata-teleservices-reduces-net-loss-in-second-quarter
[email protected] । Oct 30 2018 5:14PM

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा घटकर 382.3 करोड़ रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का घाटा 8,198.3 करोड़ रुपये रहा था।

नयी दिल्ली।  टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा घटकर 382.3 करोड़ रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का घाटा 8,198.3 करोड़ रुपये रहा था। इस साल 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय 33 प्रतिशत गिरकर 336.29 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 502.11 करोड़ रुपये का रहा था। कंपनी ने कहा कि वह अपनी ‘कुछ परिसंपत्तियों के जरिए धन इकट्ठा’ करने के लिए बातचीत की प्रक्रिया में है। उसके जरिए हासिल धन का इस्तेमाल वित्तीय दायित्यों की पूर्ति के लिए किया जाएगा। टाटा टेलिसर्विसेज ने कहा, “कंपनी को प्रवर्तकों की ओर से समर्थन पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने संकेत दिया है कि वे नकदी के संकट को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़