RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी किसको सौंपेंगे अपनी पूरी संपत्ति? तैयार कर रहे यह प्लान

RIL chairman Mukesh Ambani
निधि अविनाश । Nov 25 2021 4:28PM

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, संपत्ति बंटवारे की इस समस्या को लेकर मुकेश अंबानी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, 64 वर्षीय मुकेश अंबानी को वॉलमार्ट इंक के वॉल्टन परिवार का मॉडल काफी पंसद आया है।

एशिया के सबसे अमीर शंख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी आने वाली पीढ़ी को बिजनेस सौंपने की तैयारी में है। 208 अरब डॉलर के बिजनेस को अपनी नई पीढ़ी के हाथों में सौंपने के लिए मुकेश अंबानी दुनिया के कई अरबपतियों के उत्तरााधिकार मॉडल को समझ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: अंतराष्ट्रीय बिजनेस स्कूलों में आवेदन के मामले में चीन को पछाड़ भारत बना नंबर 1

बना हुआ है पारिवारिक विवाद

आपको बता दें कि, मुकेश अंबानी और उनके भाई के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद काफी समय से बना हुआ है और मुकेश अंबानी नहीं चाहते कि संपत्ति बंटवारे के समय उनके बच्चे पर भी ऐसी समस्या या विवाद खड़ा न हो जाए। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, संपत्ति बंटवारे की इस समस्या को लेकर मुकेश अंबानी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, 64 वर्षीय मुकेश अंबानी को वॉलमार्ट इंक के वॉल्टन परिवार का मॉडल काफी पंसद आया है। इसके मुताबिक, अंबानी अब परिवार की सभी होल्डिंग एक ट्रस्ट में डालना चाहते है। इससे देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलांयस कंट्रोल में रहेगी। अपनी पत्नी नीता अंबानी और उनके तीन बच्चों की इस नई एंटिटि में हिस्सेदारी होगी। 

बोर्ड में होंगे भरोसेमंद लोग

बता दें कि, बोर्ड में भरोसमेंद लोग सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। रिलायंस के बिजनेस को मैनेजमेंट प्रोफेशनल संभालेगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़