टमाटर के दाम चढ़े, दिल्ली में भाव 80 रुपये किलो पर पहुंचा

Tomato prices double to Rs 80/kg on sluggish supply

राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजार में टमाटर का दाम 80 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया। आपूर्ति में कमी से टमाटर के दाम चढ़ रहे हैं।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजार में टमाटर का दाम 80 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया। आपूर्ति में कमी से टमाटर के दाम चढ़ रहे हैं। देश के अन्य हिस्सों में भी टमाटर के दाम चढ़ चुके हैं। व्यापार आंकड़ों के अनुसार प्रमुख उत्पादक राज्य कर्नाटक के बेंगलुरु में टमाटर का खुदरा दाम 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है। मिजोरम के एजल में 95 से 100 रुपये किलो बिक रहा है।

आजादपुर मंडी के टमाटर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा, ‘‘कर्नाटक और मध्य प्रदेश की हालिया बरसात की वजह से टमाटर की उपलब्धता कम हुई है।’’ उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में टमाटर की 90 प्रतिशत फसल खराब हो चुकी है। किसानों ने फिर से बुवाई की है। इस फसल को आने में 15 से 20 दिन लगेंगे। आजादपुर मंडी में टमाटर 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है। खुदरा दाम से इससे कहीं अधिक हैं।

दिल्ली के खुदरा बाजारों में अलग अलग स्थानों पर टमाटर 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा है। एक साल पहले इस अवधि में टमाटर का दाम 30 से 35 रुपये किलो था। कौशिक का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में इस समय टमाटर की आपूर्ति करीब 25 प्रतिशत कम है। दिल्ली में छह बड़ी मंडियों में रोजाना 225 से 250 टन टमाटर का कारोबार होता है। इस समय यह घटकर 170 से 180 टन रह गया। व्यापारियों का कहना है कि कुछ टमाटर उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ से भी आ रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़