ट्राई ने कॉल ड्रॉप पर परीक्षण अभियान शुरू किया

[email protected] । Feb 16 2017 5:28PM

मोबाइल सेवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ऑपरेटरों के सहयोग से परीक्षण अभियान शुरू कर दिया है।

मोबाइल सेवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ऑपरेटरों के सहयोग से परीक्षण अभियान शुरू कर दिया है। इसके जरिये नियामक को तत्काल आधार पर आंकड़े मिल सकेंगे और वह विभिन्न शहरों में कॉल ड्रॉप और वॉयस गुणवत्ता की जांच कर सकेगा। ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा, ‘‘ऑपरेटरों के सहयोग से ट्राई के पांचों क्षेत्रों में परीक्षण अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके दायरे में कई शहरों को शामिल किया गया है।’’

ऑपरेटरों के सहयोग से परीक्षण अभियान पहले ही मथुरा (उप्र-पश्चिम सर्किल), जैसलमेर (राजस्थान), उज्जैन (मध्य प्रदेश) और मेंगलूर (कर्नाटक) में चलाया जा चुका है। अब जिन क्षेत्रों में परीक्षण अभियान शुरू किया गया है या शुरू किया जाने वाला है उनमें कल्याण, नोएडा, जम्मू, गुवाहाटी-दिसपुर, मैसूर, हैदराबाद, राजकोट, भोपाल और झांसी शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़