यूनाइटेड ब्रूअरीज का तीसरी तिमाही मुनाफा 32 प्रतिशत घटा

[email protected] । Feb 9 2017 4:13PM

यूनाइटेड ब्रूअरीज का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 31.94 प्रतिशत घटकर 48.49 करोड़ रुपये रह गया। नोटबंदी और बाजार में मांग कमजोर रहने से कंपनी का मुनाफा घटा है।

यूनाइटेड ब्रूअरीज का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 31.94 प्रतिशत घटकर 48.49 करोड़ रुपये रह गया। नोटबंदी और बाजार में मांग कमजोर रहने से कंपनी का मुनाफा घटा है। कंपनी को इससे पिछले साल इसी तिमाही में 71.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। यूनाइटेड ब्रूअरीज ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि अक्तूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 2,230.86 करोड़ रुपये रही है जो कि एक साल पहले के मुकाबले मामूली 1.20 प्रतिशत अधिक रही। पिछले साल इसी अवधिमें कंपनी ने 2,204.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है, ‘‘तीसरी तिमाही में नोटबंदी का प्रतिकूल असर रहा, जिसकी वजह से यूबीएल और उद्योग के कारोबार में करीब 8 प्रतिशत की कमी आई है। नोटबंदी के प्रभाव स्वरूप प्रतिकूल बाजार परिस्थिति, कई राज्यों में आबकारी शुल्क बढ़ने और खपत वाले उत्पादों की लागत बढ़ने के परिणामस्वरूप यूबीएल की कमाई और मुनाफे पर असर पड़ा है।’’ यूनाइटेड ब्रूअरीज के निदेशक मंडल ने बुधवार को ही संकट से घिरे उद्योगपति विजय माल्या को कंपनी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन के पद से हटने के लिये कहा है। निदेशक मंडल ने सेबी के आदेश के बाद यह निर्णय लिया। सेबी ने विजय माल्या के किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में निदेशक पद पर रहने से रोक लगाई है।

यूबीएल के कंपनी सचिव गोविंद अयेंगर ने माल्या को भेजे ई-मेल में कहा है कि सेबी आदेश के खिलाफ किसी भी तरह के स्थगन अथवा उसके निष्प्रभावी नहीं होने को देखते हुये ‘‘कंपनी निदेशक मंडल आपसे आग्रह करता है कि आप तुरंत प्रभाव से कंपनी के बोर्ड से हट जायें।’’ कंपनी ने ई-मेल की प्रति के साथ निदेशक मंडल की बैठक का ब्यौरा बीएसई को भेजा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़