वेदांता का तिमाही लाभ चार गुना से भी ज्यादा बढ़ा

[email protected] । Feb 14 2017 5:26PM

खान क्षेत्र की विशाल कंपनी वेदांता लि. का दिसंबर 2016 में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ अच्छी आय के साथ 1,866.28 करोड़ रुपये पर रहा।

खान क्षेत्र की विशाल कंपनी वेदांता लि. का दिसंबर 2016 में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ अच्छी आय के साथ 1,866.28 करोड़ रुपये पर रहा। यह एक साल पहले की तुलना में चार गुना से ज्यादा ऊंचा है। प्रवासी भारतीय उद्यमी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में 408.58 करोड़ रुपये का लाभ दिखाया था। धातुओं और खनिज-तेल क्षेत्र में लगी इस कंपनी ने आज बताया कि वेदांता समूह के परिचालनों से एकीकृत आय अच्छी खासी वृद्धि के साथ 20,393.03 करोड़ रुपये हो गयी।

एक साल पहले इसी अवधि में उसकी आय 15,731.48 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च साल भर पहले की इसी तिमाही के 14,216.38 करोड़ रुपये से बढ़ कर 16,033.75 करोड़ रुपये रहा। वेदांता के मुख्यकार्यपालक टॉम एल्बनीज ने कहा, ‘कारोबार की मात्रा बढ़ने और पूरे कारोबार में लागत में कमी करने से मिली कामयाबी से कंपनी का परिचालन लाभ सालाना आधार पर बढ़ा। इसमें जिंसों के दाम बढ़ने से भी मदद मिली।’

उन्होंने कहा कि आलोच्य तिमाही में कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी रही। नकदी का प्रवाह बढ़ा तथा कर्ज का बोझ कम हुआ। उन्होंने कहा कि कंपनी का ध्यान अपने व्यावसायिक ढांचे को सरल बनाने पर है। इसी सिलसिले में वेदांता लि. और केयर्न इंडिया के विलय की योजना है जो वर्ष 2017 की पहली तिमाही में पूरी हो सकती है। कंपनी ने कहा है कि आलोच्य तिमाही में उसने लौह अयस्क, एल्यूमीनियम और बिजली, तांबा और जस्ते आदि का अपेक्षाकृत ज्यादा मात्रा में कारोबार किया। इसके अलावा उसे कारोबार में लागत कम करने में कामयाबी तथा जिंसों के दाम बढ़ने का भी फायदा हुआ।

कंपनी का परिचालन लाभ (ईबीआईटीडीए) 83 प्रतिशत बढ़ कर 6002 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आलोच्य तिमाही में उस पर ऋण का शुद्ध भार 447 करोड़ रुपये घट कर 11,514 करोड़ रुपये पर आ गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़