विश्व बैंक ने चीन की वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 8.5 फीसदी किया

World Bank

विश्व बैंक ने इस साल चीन की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 8.1 फीसदी से बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया है और मंगलवार को कहा कि हालात पूरी तरह ठीक होने के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण में प्रगति की जरूरत है।

बीजिंग। विश्व बैंक ने इस साल चीन की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 8.1 फीसदी से बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया है और मंगलवार को कहा कि हालात पूरी तरह ठीक होने के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण में प्रगति की जरूरत है।  रिपोर्ट में चीन को लेकर सकारात्मक संकेतों की बात कही गई है, जो महामारी से उबरने वाली पहली प्रमुख अर्थव्यवस्था है।

इसे भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार को लेकर धर्म संकट में PM मोदी और नीतीश कुमार, जानिए इसकी खास वजह

पड़ोसी देश में फैक्टरी और उपभोक्ता गतिविधियां कोविड से पहले के स्तर से ऊपर आ गई हैं, हालांकि वायरस के नए रूपों का मुकाबला करने के लिए कुछ क्षेत्रों में यात्रा प्रतिबंध फिर से लागू किए गए हैं। विश्व बैंक ने कहा कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर अगले साल घटकर 5.4 प्रतिशत रह सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़