दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पीजीटी के लिए निकली है बंपर भर्ती, जानें कब तक आवेदन कर सकते हैं

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों के लिए 432 पदों पर भर्ती निकाली है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय और एनडीएमसी के स्कूलों में पीजीटी शिक्षकों के लिए भर्ती होगी।
सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय और एनडीएमसी के स्कूलों में पीजीटी शिक्षकों के 432 पदों पर भर्ती होगी। आपको बता दें कि, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 तक कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in या dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएड/बीए बीएड/बीएससी बीएड/ 3 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड/ एमएड आदि की डिग्री भी हो।
जानें आयु सीमा
आवदेन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान करता है।
इस तरह से करें आवेदन
- सबसे पहले आप डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (dsssb.delhi.gov.in) पर जाएं।
- होमपेज पर DSSSB PGT Recruitment 2025 या Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेश करें इसके बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा, इसे लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र सही तरीके से भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतार करें।
- सभी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट रख लें।
Scholarship News and Update in Hindi at Prabhasakshi
अन्य न्यूज़