आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप

scholarship-for-higher-education
Buddy4Study India Foundation । Jan 18 2019 3:36PM

धर्मपाल सत्यपाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्कॉलरशिप के तहत वोकेशनल कोर्स के लिए 15000 रुपये, साइंस विषयों के विद्यार्थियों को 75,000 रूपए, आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए 20,000 रुपये तथा कॉमर्स (सीए,सीएस) के विद्यार्थियों को 25,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

विद्यार्थी जो आर्थिक कमजोरी के चलते अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं, ऐसे गरीब मेधावी विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए धर्मपाल सत्यपाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही हैं। इसके तहत दिल्ली एनसीआर के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स, वोकेशनल कोर्स में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 4.5 लाख से ज़्यादा नहीं है, वे इसका लाभ लेकर अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे। इस स्कॉलरशिप का लाभ पाने के लिए वे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जो सीए/सीएस के फाउंडेशन कोर्स को क्लीयर कर चुके हैं। 


मानदंड

इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं-

साइंस पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता

- विद्यार्थी मान्यता प्राप्त कॉलेज से एमबीबीएस, इंजीनियरिंग या नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हों। 

- 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम (पीसीबी/पीसीएम/पीसीएमबी) से न्यूनतम 75% अंकों के साथ पास की हो।

आर्ट्स पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता

- विद्यार्थी एलएलबी, मनोविज्ञान या मास कम्युनिकेशन डिग्री प्रोग्राम की शिक्षा प्राप्त कर रहे हों।

- आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स में से किसी स्ट्रीम के साथ न्यूनतम 75% अंकों से 12वीं कक्षा पास की हों।

कॉमर्स पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता 

- साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स विषय से न्यूनतम 80% अंको के साथ 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी जो सीए/सीएस की पढ़ाई करने के लिए उत्सुक हों। 

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता 

- ड्रापआउट (शिक्षा छोड़ चुके) विद्यार्थी जो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे- मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, मिस्त्री, कारपेंटर, माली और टेलरिंग का कोर्स कर जॉब पाने के इच्छुक हों।


अन्य मानदंड

- उपर्युक्त दिए गए सभी मानदंडों में योग्य होने के अतिरिक्त विद्यार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 4.5 लाख से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। 

लाभ/ईनाम

इस स्कॉलरशिप के तहत वोकेशनल कोर्स के लिए 15000 रुपये, साइंस विषयों के विद्यार्थियों को 75,000 रूपए, आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए 20,000 रुपये तथा कॉमर्स (सीए,सीएस) के विद्यार्थियों को 25,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। 

अंतिम तिथि

31 मार्च 2019 तक आवेदन किया जा सकता है। 

अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 

- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण-पत्र

- आय प्रमाण-पत्र

- एडमिशन लेटर

- पहचान पत्र/आधार कार्ड

आवेदन कैसे करें

इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

http://www.b4s.in/Prabhasakshi/SDS5  

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

https://www.buddy4study.com/scholarship/sarla-devi-scholarship-2019

साभार: www.buddy4study.com

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़