Top Diploma Courses: 12वीं के बाद इन टॉप 5 डिप्लोमा कोर्सेज को कर सकते हैं, मिलेगी बढ़िया सैलरी

Top Diploma Courses
Pixabay

यदि आप 12वीं के बाद करियर को जल्दी बनाना चाहते हैं और अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप कुछ डिप्लोमा कोर्स जरुर कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ये टॉप 5 डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में-

अगर आप अपने करियर को जल्दी से स्टार्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ग्रेजुएशन की जरुरत नहीं है। कई ऐसे डिप्लोमा कोर्सेज बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 12वीं के बाद करने से आपके अच्छे नौकरी के बेहतरीन विकल्प मिल सकते हैं। आप भी शॉर्ट टर्म कोर्सेज की शुरुआत कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में- 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से डिप्लोमा 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमा इन दिनों मार्केट में एआई की काफी डिमांड है। ऐसे में आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमा सबसे बेस्ट हो सकते हैं। इस कोर्स को आप ऑनलाइन या आफलाइन संस्थान से कर सकते हैं।

साइबर सेक्योरिटी का कोर्स 

यदि आपको टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आपकी दिलचस्पी ज्यादा है तो आप साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा कर सकते हैं। इसके लिए सभी सरकारी व प्राइवेट कंपनियों में साइबर सिक्योरिटी की काफी मांग है। इस टाइप को कोर्स आपके लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। इसके अंतगर्त डाटा कलेक्शन एंड प्रोसेसिंग, सिक्योरिटी स्ट्रैटजीज, ऑपरेशनल सेफ्टी मैनेजमेंट, रोल ऑफ मिडलमेन, सिक्योरिटी इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी, साइबर लॉ, साइबर सुरक्षा का परिचय या फिर क्रिप्टोग्राफी से संबंधित विषय पढ़ाया जाता है। तमाम कॉलेज व संस्थान इसमें डिप्लोमा कर सकते हैं।

इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स

यदि आपको इंटीरियर डिजाइनिंग में इंटरेस्ट हैं, तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं। इस कोर्स करने से आपको बढ़िया नौकरी मिल जाएगी। अगर आप चाहे तो बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग

आजकल सबकुछ डिजिटल हो गया है और डिजिटल युग में हर कंपनी को अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बनाए रखने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की जरुरत होती है। यदि आपको इंटरनेट, सोशल मीडिया और मार्केटिंग में रुचि है, तो आप यह कोर्स कर सकते हैं। इस डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप SEO एक्सपर्ट, सोशल मीडिया मैनेजर, कंटेंट मार्केटर, PPC एक्सपर्ट आदि बन सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़