UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

UP Police Recruitment 2025
ANI

यूपी पुलिस में एसआई एवं एएसआई के कुल 537 खाली पदों पर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 19 जनवरी 2026 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, इसलिए अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रमेंट एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( क्लर्क/अकाउंट्स) एवं पदों भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, जिसके के लिए अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र हैं वे भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से uppbpb.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। अन्य किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जानें पात्रता और मापदंड

एसआई और एएसआई क्लर्क पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य। इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट, अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट। इसके अलावा, DOEACC या NIELIT से 'O' लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

- सबसे पहले आप यूपी पुलिस भर्ती 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

- अब वेबसाइट के होम पेज पर एसआई-एएसआई भर्ती के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

- फिर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके OTR कर लें।

- इसके बाद आप लॉग इन के माध्यम से अन्य सभी डिटेल्स को भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।

- कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

आवेदन शुल्क कितनी है

जनरल, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग को फीस के रुप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 400 रुपये निर्धारित है। ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।

भर्ती विवरण

बता दें कि, इस भर्ती के जरिए कुल 537 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) के लिए 112 पद, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के लिए 311 एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के लिए 114 पद आरक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ लें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़