खेल जगत में पसरा मातम! 3 महीने के अंदर 3 खिलाड़ियों की मौत, रोडनी मार्श, शेन वॉर्न और अब एंड्रयू साइमंड्स

Rodney Marsh Shane Warne and now Andrew Symonds
CRICKETERS TWITTER
रेनू तिवारी । May 15 2022 5:08PM

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए यह काफी दुखद समाचार था। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत से तीन महीनों में यह लगागार तीसरी दुखद खबर हैं। क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स से पहले दो और पूर्व खिलाड़ियों का आकस्मिक निधन हुआ था। इस कतार में एंड्रयू साइमंड्स तीसरे खिलाड़ी थे।

आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की उत्तरी आस्ट्रेलिया के टाउन्सविले शहर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। साइमंड्स 46 बरस के थे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने साइमंड्स के निधन की सूचना रविवार को अपनी वेबसाइट के जरिए दी जिसमें पुलिस के बयान के अलावा शनिवार देर रात हुई दुर्घटना की विस्तृत जानकारी दी गई है। वेबसाइट पर साइमंड्स को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शीर्ष पर रहने के दौरान हीरो और आस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे कुशल आलराउंडर में से एक बताया गया है। वेबसाइट पर कहा गया, ‘‘करियर के शीर्ष पर रहने के दौरान क्वीन्सलैंड के इस खिलाड़ी के ढेरों प्रशंसक थे जो उनके आक्रामक खेल के कारण ही नहीं बल्कि उनके व्यक्तित्व के कारण भी थे।’’ 

इसे भी पढ़ें: 2 अक्टूबर से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा: चिंतन शिविर के समापन सत्र में सोनिया गांधी ने दिया एक विशेष नारा

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए यह काफी दुखद समाचार था। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत से तीन महीनों में यह लगागार तीसरी दुखद खबर हैं। क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स से पहले दो और पूर्व खिलाड़ियों का आकस्मिक निधन हुआ था। इस कतार में एंड्रयू साइमंड्स तीसरे खिलाड़ी थे। 

थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी शेन वार्न की मौत

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न भी अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड घूमने के लिए गये थे। कई दिनों से थाईलैंड में अपने दोस्तों के साथ एंजोय करने वाले खिलाड़ी का अचानक दिल का दौरा पड़ने से 4 मार्च 2022 को निधन हो गया। उनके निधन से हर कोई हैरान रह गया। जिस समय वह थाईलैंड में अपनी ट्रिप पर थे उनके तीन और दोस्त भी उनके साथ थे। थाई पुलिस के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। होटल में मौजूद उनके तीन दोस्तों ने वॉर्न को तबियत बिगड़ने के बाद तुरंत एम्बुलेंस को कॉल किया जब तक डॉक्टर और मेडिकल की सहायता आयी तब तक दोस्तों ने 20 मिनट तक सीपीआर देकर शेन वार्न को बचाने का प्रयास करते रहे। चार दोस्तों के बार-बार प्रयास करने के बावजूद शेन वार्न की मौत हो गयी। स्पिन गेंदबाजी को नयी दिशा देने वाले दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में शुमार शेन वॉर्न 52 वर्ष के थे। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा में होता है दलितों का अपमान, कांग्रेस में मिलता है अपनी बात रखने का मौका: चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी

क्रिकेट की दुनिया के सबसे महानतम गेंदबाजों में से एक थे शेन वॉर्न

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार वॉर्न ने 1992 में आस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करके 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिये। वहीं 194 वनडे में 293 विकेट चटकाये। आईपीएल के पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था। उन्होंने 1993 में 24 वर्ष की उम्र में ओल्ड ट्रैफर्ड में जिस गेंद पर इंग्लैंड के माइक गैटिंग को आउट किया था , उसे ‘सदी की गेंद’ माना जाता है। गैटिंग उस लेग ब्रेक पर हैरान रह गए। गेंदबाजी की यह कला उस समय अंतिम सांसे ले रही थी जब वॉर्न ने उसे पुनर्जीवित किया।

रॉड मार्श का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रॉड मार्श का 74 वर्ष की आयु में 4 मार्च 2022 को निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वे कोमा में चले गए थे। 1970 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मार्श ने पहले विकेटकीपर के रूप में और फिर राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा उन्होंने बतौर कोच भी सभी को प्रभावित किया। प्रथम श्रेणी मैचों में उनका जबरदस्त रिकॉर्ड था क्योंकि उन्होंने 257 मैचों में 31.17 की औसत से 11067 रन बनाए थे। मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट में 26.51 की औसत से 3633 रन बनाए। उन्होंने 92 एकदिवसीय मैचों में 20.08 की औसत से 1225 रन बनाए। डेनिस लिली और रॉड मार्श की जोड़ी विश्व क्रिकेट में एक अलग पहचान रखती है क्योंकि वे 95 आउट में शामिल थे।

एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में हुई मौत

आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की उत्तरी आस्ट्रेलिया के टाउन्सविले शहर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। साइमंड्स 46 बरस के थे। साइमंड्स ने आस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने दो शतक जड़े। वह हालांकि सीमित ओवरों के विशेषज्ञ क्रिकेटर के रूप में बेहतर पहचाने जाते हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया के लिए 198 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और दो बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। खिलाड़ी के रूप में संन्यास लेने के बाद साइमंड्स ने कमेंटेटर के रूप लोकप्रियता हासिल की। क्वीन्सलैंड पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना टाउन्सविले से लगभग 50 किमी दूर हार्वे रेंज पर हुई। 

पुलिस के बयान के अनुसार, ‘‘शुरुआती सूचना से संकेत मिले हैं कि रात 11 बजे के बाद कार हार्वे रेंज रोड पर चलाई जा रही थी और एलिस नदी के पुल के समीप यह सड़क से उतरकर पलट गई।’’ इसमें कहा गया, ‘‘आपात सेवा कर्मचारियों ने 46 साल के चालक को बचाने का प्रयास किया जो गाड़ी में अकेला व्यक्ति था। हालांकि चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।’’ साइमंड्स के परिवार ने निजता की अपील की है। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर उन लोगों में शामिल रहे जिन्होंने रविवार को साइमंड्स को श्रद्धांजलि दी। बॉर्डर ने कहा, ‘‘साइमंड्स गेंद को दूर तक मारते थे और सिर्फ मनोरंजन करना चाहते थे।’’ उन्होंने ‘नाइन नेटवर्क’ से कहा, ‘‘वह एक तरह से कुछ हद तक पारंपरिक क्रिकेटर थे। वह साहसी थे, उन्हें मछली पकड़ना, हाइकिंग, कैंपिंग करना पसंद था। लोगों को उनका स्टाइल पसंद था। ’’

साइमंड्स को हालांकि अपने रवैये के कारण करियर के अंतिम चरण में अधिकारियों के साथ मतभेद का सामना भी करना पड़ा। उन्हें 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ आस्ट्रेलिया की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया जब वह टीम बैठक में हिस्सा लेने की जगह मछली पकड़ने चले गए। 2009 में टी20 विश्व कप से पूर्व टीम के मदिरा से जुड़े नियमों के उल्लंघन के लिए भी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। आस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत के लिए यह एक और बड़ा झटका है जिसने मार्च में महान लेग स्पिनर शेन वार्न और दिग्गज विकेटकीपर रोड मार्श को भी गंवा दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़