मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे एडम जाम्पा!

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा अपनी शादी के कारण आईपीएल का पहला मैच नहीं खेलेंगे।हेसन ने ट्विटर पर डाले एक वीडियो में कहा ,‘‘ एडम जाम्पा की शादी हो रही है।
बेंगलुरू।ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा अपने विवाह के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ नौ अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। टीम के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने बुधवार को यह जानकारी दी। हेसन ने ट्विटर पर डाले एक वीडियो में कहा ,‘‘ एडम जाम्पा की शादी हो रही है।
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद धवन ने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव संभालना आता है
पहले मैच में वह नहीं खेल सकेगा।’’ अब तक 173 टी20 मैचों में 200 विकेट ले चुके जाम्पा यूएई में आईपीएल के पिछले सत्र में तीन ही मैच खेले और दो विकेट लिये थे। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली समेत भारतीय टीम में शामिल अन्य सदस्य बायो बबल से सीधे बायो बबल में आयेंगे और उन्हें सात दिन पृथकवास में नहीं रहना होगा। बाकी सदस्य अलग अलग बैच में यहां पहुंचेंगे।
अन्य न्यूज़











