Babar Azam टी20 में फ्लॉप, वापसी मैच में ज़ीरो पर आउट सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

बाबर आज़म
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Ankit Jaiswal । Oct 29 2025 10:27PM

बाबर आज़म की टी20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी निराशाजनक रही, जहाँ वे रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ शून्य पर आउट हो गए। इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, साथ ही फील्डिंग में एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ने से टीम को भी नुकसान हुआ।

रावलपिंडी में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज़ बाबर आज़म की वापसी उम्मीदों के विपरीत रही है। लंबे समय बाद टी20 टीम में लौटे बाबर सिर्फ़ दो गेंद ही मैदान पर टिक पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बता दें कि दिसंबर 2024 के बाद यह उनका पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। छठे ओवर में कॉर्बिन बॉश की तेज़ गति वाली लेंथ गेंद पर उन्होंने गैरज़रूरी शॉट खेला, जिसे कवर पोज़िशन पर मौजूद रीसा हेंड्रिक्स ने आराम से कैच लपक लिया है।

मौजूद जानकारी के अनुसार इस निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर बाबर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले फील्डिंग में भी बाबर से एक बड़ी चूक हुई थी। साउथ अफ्रीका की पारी के 17वें ओवर में शहीन अफरीदी की गेंद पर जॉर्ज लिंडे का सीधा कैच उन्होंने लॉन्ग ऑन पर गिरा दिया था, जिसके बाद लिंडे ने टीम के लिए 22 गेंदों पर 36 रन की अहम पारी खेल दी है।

साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 194/9 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से सैम अय्यूब और साहिबज़ादा फ़रहान ने पारी की शुरुआत की, जबकि बाबर तीसरे नंबर पर उतरे थे। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कप्तानी की ज़िम्मेदारी सलमान आगा के पास थी, वहीं विकेटकीपिंग उस्मान ख़ान कर रहे थे। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की कप्तानी डोनोवन फेरेरा के हाथों में थी और क्विंटन डी कॉक विकेटकीपर के रूप में खेले हैं।

कुल मिलाकर, वापसी मैच में बाबर आज़म से लगाई गई उम्मीदों पर पानी फिर गया है और क्रिकेट प्रेमी अब अगले मुकाबले में उनके प्रदर्शन पर नज़र रख रहे हैं।

दोनों टीमोें पर एक नज़र

पाकिस्तान XI:

सैम अय्यूब, साहिबज़ादा फ़रहान, बाबर आज़म, सलमान आगा (कप्तान), उस्मान ख़ान (विकेटकीपर), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, फ़हीम अशरफ़, शहीन अफ़रीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद

साउथ अफ्रीका XI:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीसा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ॉर्ज़ी, डेवॉल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रेट्ज़के, डोनोवन फेरेरा (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, लिज़ाड विलियम्स, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

All the updates here:

अन्य न्यूज़