शादी की सालगिरह के अगले दिन भुवनेश्वर कुमार को मिला ‘अनमोल तोहफा’, खुशी में सब भूले गेंदबाज

Bhuvneshwar Kumar
रेनू तिवारी । Nov 25 2021 12:52PM

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार घर में नन्नी किलकारियां गूंदी है। गेंदबाज की पत्नी नूपुर कुमार ने बुधवार को अपनी पहले बच्चे का स्वागत किया। भुवनेश्वर की पत्नी ने बुधवार को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया।

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार घर में नन्नी किलकारियां गूंदी है। गेंदबाज की पत्नी नूपुर कुमार ने बुधवार को अपनी पहले बच्चे का स्वागत किया। भुवनेश्वर की पत्नी ने बुधवार को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। भुवनेश्वर और नूपुर की शादी 23 नवंबर 2017 को मेरठ में एक समारोह में हुई थी। उनकी चौथी शादी की सालगिरह मनाने के ठीक एक दिन बाद उनकी बेटी के जन्म की खबर आई। 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया का दावा- 70 साल में बने सिर्फ 74 एयरपोर्ट्स, मोदी सरकार ने 7 साल में बनाए 62

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार बेटी के पिता बने

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिता बन गए हैं। भुवनेश्वर की पत्नी नूपुर ने बुधवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। मेरठ जिला क्रिकेट एसोसिएशन (एमडीसीए) के कोषाध्यक्ष राकेश गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को भुवनेश्वर कुमार की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। फिलहाल दोनों पूरी तरीके से स्वस्थ हैं। भुवनेश्वर के बृहस्पतिवार को मेरठ स्थित आवास पर आने की उम्मीद है। गोयल के अनुसार मंगलवार को नूपुर को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। क्रिकेटर की शादी की सालगिरह के अगले दिन उनके घर बच्ची का जन्म हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत को दिल्ली विधानसभा पैनल ने भेजा समन, सिखों पर अपमानजनक टिप्पणी का मामला

मुश्किल दौर से गुजर रहे थे भुवनेश्वर कुमार 

भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 3 मैचों की T20 श्रृंखला का हिस्सा थे। सीनियर वह मैच के लिए रविवार को कोलकाता में थे जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 खेला जा रहा था। भुवनेश्वर कुमार के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भुवनेश्वर ने 2021 में क्रिकेट के मैदान पर और बाहर एक कठिन दौर का सामना किया है। मेरठ के तेज गेंदबाज ने मई में अपने पिता को लीवर कैंसर के कारण खो दिया।

 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

भुवनेश्वर 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। यहा उनका सफर साधारण था क्योंकि उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए थे। खराब फॉर्म के बावजूद यूएई में टी 20 विश्व कप के लिए सीनियर पेसर को चुना गया था और वह केवल एक मैच खेलने में सफल रहे। पाकिस्तान के खिलाफ 3 ओवर में 25 रन देने के बाद, भुवनेश्वर को बाहर कर दिया गया और विश्व कप में प्लेइंग इलेवन में नहीं लिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़