IND vs AFG: रोहित शर्मा फिर फंसे लेफ्ट आर्म पेसर के जाल में, सोशल मीडिया पर फैंस ने यूं किया ट्रोल

 Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 20 2024 10:45PM

रोहित शर्मा को इस साल लेफ्ट आर्म पेसर्स ने काफी परेशान किया हुआ है। रोहित शर्मा एक या दो बार नहीं, बल्कि टी20 क्रिकेट में पावरप्ले में ही 8 बार लेफ्ट आर्म पेसर की गेंद पर आउट हो चुके हैं। आईपीएल 2024 में ही करीब आधा दर्जन बार वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की गेंदों पर आउट हुए थे।

भारतीय टीम के  कप्तान रोहित शर्मा को इस साल लेफ्ट आर्म पेसर्स ने काफी परेशान किया हुआ है। रोहित शर्मा एक या दो बार नहीं, बल्कि टी20 क्रिकेट में पावरप्ले में ही 8 बार लेफ्ट आर्म पेसर की  गेंद पर आउट हो चुके हैं। आईपीएल 2024 में ही करीब आधा दर्जन बार वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की गेंदों पर आउट हुए थे। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप का एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है, जो और मजबूत हो गया है। 

पहले बार रोहित शर्मा बनाम लेप्ट आर्म पेसर्स सिनेरियो की बात करें तो साल 2024 में टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा 19 बार पावरप्ले में लेफ्ट आर्म पेसर्स के सामने आए हैं और 98 गेंदों में 128 रन बना पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भले ही 130 का है, लेकिन 8 बार वह बाएं हाथ के तेज गेदंबाजों के जाल में फंसे हैं। तीन बार वर्ल्ड कप में ही ऐसा हो चुका है। उनका औसत पावरप्ले में इस तरह के पेसर्स के खिलाफ सिर्फ 16 का है। 

 वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में लेफ्ट आर्म पेसर का शिकार बनने के बाद फैंस ने रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़