IND vs BAN: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 और वनडे वर्ल्ड में ये कारनामा करने वाले बनें पहले बल्लेबाज

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 23 2024 12:44AM

विराट कोहली ने इतिहास भी रच दिया है, और वो टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में 3000 रन के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली टी20 और वनडे वर्ल्ड कप को मिलाकर 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ खेली अपनी 37 रन की पारी की बदौलत किया है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में विराट कोहली लय मे तो दिखे, लेकिन बड़ी पारी खेलने में एक बार फिर नाकामयाब रहे। लेकिन इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 28 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने 3 छक्के और एक चौका भी लगाया। वहीं इसके साथ ही कोहली ने इतिहास भी रच दिया है, और वो टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में 3000 रन के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

 

विराट कोहली ने पूरे किए 3000 रन

विराट कोहली टी20 और वनडे वर्ल्ड कप को मिलाकर 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ खेली अपनी 37 रन की पारी की बदौलत किया है। टी20 और वनडे वर्ल्ड कप को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। रोहित के नाम 2637 जबकि डेविड वॉर्नर 2502 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर 2278 रन के सात सचिन तेंदुलकर हैं। 

 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन (वनडे+टी20)

3000- विराट कोहली

2637- रोहित शर्मा

2502- डेविड वॉर्नर

2278- सचिन तेंदुलकर

2193- कुमार संगकारा

2174- शाकिब अल हसन

2151- क्रिस गेल

बांग्लादेश के खिलाफ कोहली के नाम 500 से ज्यादा रन

वहीं कोहली बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 510 रन बनाए हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 645 रन बनाए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़