IND vs CAN: कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया में होंगे 2 बदलाव! इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

IND vs CAN
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 14 2024 7:09PM

टीम इंडिया पहले ही सुपर 8 का टिकट कटा चुकी है। दूसरी ओर कनाडा को अगर अगले दौर में जाना है तो उन्हें ये मैच जीतने के साथ ही किस्मत का भी साथ चाहिए होगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 34वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम का सामना कनाडा से होगा। ये मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमों का ये आखिरी मुकाबला है। 

भारतीय टीम पहले ही सुपर 8 का टिकट कटा चुकी है। दूसरी ओर कनाडा को अगर अगले दौर में जाना है तो उन्हें ये मैच जीतने के साथ ही किस्मत का भी साथ चाहिए होगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। 

भारतीय टीम ने अपने पहले 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अब तक प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा बुमराह को आराम दे सकते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज का सुपर 8 में फिट रहना बेहद जरूरी है। 

बुमराह की जगह टीम इंडिया एक और अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है। चाइनामैन यानी कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह टीम संजू सैमसन को अंतिम 11 में मौका मिल सकता है। 

वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है। कोहली ने अभी तक खेले गए मुकाबलों में कुल 5 रन बनाए हैं। ऐसे में कनाडा के खिलाफ टीम चाहेगी की वह फॉर्म में वापसी करे। रोहित शर्मा भी महज 1 मैच में अर्धशतक बना पाए थे, 2 मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश ही रहा है। 

ऐसे में सुपर 8 से पहले हिटमैन के पास भी बड़ी पारी खेलने का मौका है। रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट में अब तक फीके रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है। अगर वह कनाडा के खिलाफ खेलते हैं तो वह खुद को साबित कर सकते हैं। 

दोनों की संभावित प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मान (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। 

कनाडा- आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़