IND vs ZIM T20 Series में किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका? देखें संभावित स्क्वॉड

team india
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 19 2024 1:16PM

भारत और जिम्बाब्वे टी20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी और टीम की घोषणा अगले सप्ताह होने वाली है। इतना ही नहीं, बतौर संभावित कोच गौतम गंभीर भी खिलाड़ियों के चनय में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। वहीं टीम के सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है।

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मिले समिति मौकों में बेहतर प्रदर्शन के बाद, संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और जिम्बाब्वे सीरीज में मौका मिल सकता है। संजू ने अभी तक वर्ल्ड कप में कोई भी मैच नहीं खेला है, एक बार फिर अजीत अगरकर की नजरों में हैं और टीम इंडिया के सात लंबे समय तक खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौक

इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, रियान पराग और मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चुना जा सकता है। बता दें कि, इन खिलाड़ियों ने इस साल हुए आईपीएल सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं टीम के सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। 

बता दें कि, भारत और जिम्बाब्वे टी20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी और टीम की घोषणा अगले सप्ताह होने वाली है। इतना ही नहीं, गौतम गंभीर भी खिलाड़ियों के चनय में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।  

इनसाइडस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि टीम की घोषणा अगले सप्ताह तक की जानी है। लेकिन मुझे नहीं पता कि कब, क्योंकि अजीत अगरकर नए कोच के सात कुछ नामों पर चर्चा कर सकते हैं। अगर नए कोच के चयन में देरी होती है, तो वे अगले सप्ताह किसी भी समय टीम की घोषणा कर सकते हैं। 

संभावित भारतीय स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, यश दयाल, खलील अहमद, आवेश खान, मयंक यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, रियान पराग, रजत पाटीदार, प्रभसिमनर सिंह।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़