IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच जाएंगे टीम इंडिया के साथ, इसी हफ्ते हो सकता है टीम का ऐलान

IND vs ZIM Vvs Laxman
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 21 2024 1:37AM

6 जुलाई से शुरू होने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उनका सहयोगी स्टाफ भारतीय टीम के साथ जा सकते हैं। जबकि कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे से कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू कर सकते हैं। जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम की घोषणा इस सप्ताह के आखिर तक हो सकती है।

वीवीएस लक्ष्मण और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उनका सहयोगी स्टाफ 6 जुलाई से शुरू होने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ जा सकते हैं। जबकि कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे से कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू कर सकते हैं। जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम की घोषणा इस सप्ताह के आखिर तक हो सकती है। 

हालांकि, ये समझा जा रहा है कि गंभीर अपना कार्यकाल जुलाई के बीच से शुरू कर सकते हैं, जब भारत तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, ऐसी संभावना है कि लक्ष्मण एनसीए के कुछ कोचों के साथ नए दल के सात जिम्बाब्वे की यात्रा करेंगे। जब भी राहुल द्रविड़ और प्रथण टीम के कोच अपने कार्यकाल के दौरान पर ब्रेक लेते हैं तो उस दौरान लक्ष्मण ही टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालते आए हैं। 

इसके अलावा कहा जा रहा है कि जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की युवा टीम जा सकती है। इस दल में टी20 वर्ल्ड कप के 6 से 7 सदस्य हो सकते हैं। तीन नए खिलाड़ी, जिनका शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। उनमें रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी, जबकि यश दयाल या हर्षित राणा में से एक को भी पहली बार टीम में शामिल किया जा सकता है। साथ ही टीम की कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे, अगर वह आराम नहीं मांगते हैं या सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़