IND vs ZIM T20 Series के लिए 23 जून को होगा भारतीय स्क्वॉड का ऐलान! 6 जुलाई से सीरीज का आगाज

IND vs  ZIM T20 Series
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 22 2024 9:41PM

रविवार को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली पुरुष सीनियर चयन समिति द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम का ऐला करेगी। इसी दिन टीम की आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है, क्योंकि बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे जाने वाले कुछ खिलाड़ियों के पासपोर्ट पहले ही जमा कर लिए हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम का चयन रविवार को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली पुरुष सीनियर चयन समिति द्वारा किया जाएगा। इसी दिन टीम की आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है, क्योंकि बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे जाने वाले कुछ खिलाड़ियों के पासपोर्ट पहले ही जमा कर लिए हैं। 

सीरीज के सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे और इसमें भारतीय टीम नई नजर आएगी क्योंकि नियमित खिलाड़ियों को उनके भारी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जा सकता है। बहुत लंबे समय के बाद, तेज गेदंबाजों की टीम में बाएं हाथ के कई गेंदबाज शामिल होंगे और अगर प्रबंधन अर्शदीप सिंह को आराम देने का फैसला नहीं करता है, तो टीम में तीन बाएं हाथ के तेज गेदंबाज शामिल हो सकते हैं। 

खलील अहमद पहले से ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के साथ हैं। जिम्बाब्वे जाने वाली फ्लाइट में उन्हें सीट मिलने की पूरी संभावना है। उनके साथ फ्लाइट में शामिल होने वाले सबसे मजबूत दावेदार यश दयाल भी हैं, जिन्होंने आईपीएल के 2024 के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी की। मुकेश कुमार को लेकर भी चर्चा चल रही है और चयनकर्ता टीम के संतुलन के आधार पर अंतिम फैसला लेंगे। 

आवेश खान का नाम भी पक्का है औऱ ये तेज गेंदबाज भी वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में शामिल था। लेकिन फ्लोरिडा में अमेरिका के खिलाफ मैच के बाद उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा। आवेश की तरह शुभमन गिल को भी रिलीज कर दिया गया था। संभावना जताई जा रही है कि गिल को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम में जगह मिलेगी। 

भारत और जिम्बाब्वे कार्यक्रम

6 जुलाई- भारत vs जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच हरारे में

7 जुलाई- भारत vs जिम्बाब्वे दूसरा टी20 मैच हरारे में

10 जुलाई- भारत vs जिम्बाब्वे तीसरे टी20 मैच हरारे में। 

13 जुलाई- भारत vs जिम्बाब्वे चौथा टी20 मैच हरारे में

14 जुलाई- भारत vs जिम्बाब्वे पांचवां टी20 मैच हरारे में

All the updates here:

अन्य न्यूज़