IPL 2025 MI vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025 MI vs GT
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । May 6 2025 7:19PM

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। एमआई और जीटी में से जो भी टीम जीतेगी, वो प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच जाएगी।

आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। एमआई और जीटी में से जो भी टीम जीतेगी, वो प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच जाएगी। दोनों के खाते में फिलहाल 14-14 अंक हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई तीसरे और गुजरात पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। 

हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली एमआई का लगातार 6 मैच जीतकर आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। मुंबई इस मुकाबले को जीतकर जीटी से बदला लेना चाहेगी। दोनों की जब 29 मार्च को अहमदाबाद में टक्कर हुई थी तो जीटी ने 36 रनों से मैच अपने नाम किया था। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11- साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11- रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराम। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़