नए अंदाज में नजर आए MS Dhoni, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही वायरल

MS Dhoni new long hairstyle
प्रतिरूप फोटो
MS Dhoni new long hairstyle
Kusum । Oct 3 2023 2:46PM

एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का सोशल मीडिया पर नया लुक वायरल हो रहा है। धोनी का ये कूल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने खेल और कप्तानी के कारण ही नहीं बल्किन शुरू से अपने हेयरस्टाइल से चर्चाओं में रहे हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनका नया लुक वायरल हो रहा है। धोनी का ये कूल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। धोनी के हेयरस्टाइल की तारीफ तो पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्फ भी कर चुके हैं। वो खुद धोनी के हेयरस्टाइल के मुरीद थे। 

दरअसल, एमएस धोनी एक बार फिर लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। जो कि उन पर खूब जच रहा है। उन्होंने लंबे बालों को सेट करा उनमें कलर कराया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। धोनी को ये नया लुक मशहूर हेयरस्टाइलिश आलिम हकीम ने दिया है। 

इस दौरान हेयर स्टाइलर आलिम हाकिम ने उनके साथ फोटो भी शेयर की है। धोनी ब्लैक रंग की टीशर्ट पहने और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं हेयर स्टाइलर आलिम ने इसके कैप्शन में लिखा कि, धोनी ने मुझे अपने फैन द्वारा बनाई गई एक फोटो दिखाई थी,  और मैं वह फोटो देखकर एकदम पागल हो गया। फिर हमने एक-दूसरे से वादा किया कि धोनी अपने बाल नहीं कटवाएंगे और फिर मै उनके बाल इस स्टाइल से काटूंगा और स्टाइल करूंगा। मैं धोनी के लंबे बालों का बड़ा फैन हूं। 

बहरहाल, धोनी पिछले कुछ समय से चोट से परेशान हैं। धोनी पिछले कई दिनों से बाल बढ़ा रहे हैं जबकि पिछले 10 सालों से ज्यादा वो छोटे बालों में दिखे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़