PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

PAK vs AUS
प्रतिरूप फोटो
social media
Ankit Jaiswal । Jan 29 2026 10:41PM

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़, टी20 विश्व कप 2026 से पहले दोनों टीमों के लिए आखिरी तैयारी का मौका है। इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखेगा, जबकि कई वरिष्ठ खिलाड़ियों के बिना उतर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम नए चेहरों को आज़माएगी।

लाहौर एक बार फिर बड़े क्रिकेट मुकाबले के लिए तैयार है। बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ गुरुवार, 29 जनवरी से शुरू हो रही है। यह पूरी सीरीज़ गद्दाफी स्टेडियम में खेली जाएगी और दोनों टीमों के लिए टी20 विश्व कप 2026 से पहले आखिरी अहम तैयारियों का मंच मानी जा रही है, जिसे भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे।

गौरतलब है कि पहला टी20 मुकाबला 29 जनवरी, दूसरा 31 जनवरी और तीसरा 1 फरवरी को खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होंगे। मौजूद जानकारी के अनुसार, घरेलू परिस्थितियों में पाकिस्तान अपनी बेंच स्ट्रेंथ और संयोजन को परखना चाहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया युवा और कम अनुभवी खिलाड़ियों को आज़माने के इरादे से उतरेगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर बदले हुए रूप में नजर आएगी। कप्तान पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, टिम डेविड और नाथन एलिस जैसे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल को भी विश्व कप से पहले अतिरिक्त आराम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान मिचेल मार्श और विकेटकीपर जोश इंग्लिस के भी पहले मुकाबले में खेलने की संभावना कम बताई जा रही है।

पाकिस्तान की ओर से निगाहें एक बार फिर बाबर आज़म पर टिकी रहेंगी। बिग बैश लीग में खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा जताया है। तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं, जो गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती देंगे हैं। हालांकि हारिस रऊफ का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जो इस सीज़न बीबीएल के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं।

मौजूद जानकारी के अनुसार, यह सीरीज़ दोनों टीमों के लिए केवल जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि टीम संतुलन, नए संयोजन और दबाव की परिस्थितियों में खिलाड़ियों की भूमिका तय करने का अहम मौका भी है।

प्रसारण की बात करें तो सभी मुकाबलों का लाइव स्ट्रीमिंग FanCode ऐप पर किया जाएगा, जिससे भारतीय दर्शक भी इस हाई-वोल्टेज सीरीज़ का आनंद ले सकेंगे ।

All the updates here:

अन्य न्यूज़