T20 World Cup 2024: आईसीसी ने किया ऐलान, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को फ्री में मिलेगा अगले वर्ल्ड कप का टिकट

Pakistan and new zealand
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 16 2024 2:07PM

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम बाहर हो गई हों। लेकिन फिर भी एक खुशखबरी दोनों टीमों के लिए है। दरअसल, ग्रुप स्टेज में टीम दो-दो मैच हारकर सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई हैं। वहीं अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाना है। जो श्रीलंका और भारत में आयोजित होने वाले हैं। अब इस मेगा इवेंट के क्वॉलिफिकेशन का रास्ता पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने लगभग तय कर लिया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भले ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम बाहर हो गई हों। लेकिन फिर भी एक खुशखबरी दोनों टीमों के लिए है। दरअसल, ग्रुप स्टेज में टीम दो-दो मैच हारकर सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई हैं। वहीं अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाना है। जो श्रीलंका और भारत में आयोजित होने वाले हैं। अब इस मेगा इवेंट के क्वॉलिफिकेशन का रास्ता पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने लगभग तय कर लिया है। भले ही दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना आखिरी लीग मैच हार जाएं, फिर भी दोनों टीमें सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वॉलिफाई कर जाएंगी। 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जो क्वॉलिफाइंग रूल हैं, उनके मुताबिक वर्तमान में जारी टी20 वर्ल्ड कप की 20 में से टॉप 12 टीमें सीधे अगले टूर्नामेंट के लिए क्वॉलीफाई करेंगी। मेजबान के तौर पर भारत और श्रीलंका इस सूची में पहली दो टीमें होंगी, जिन्हें सभी सुपर 8 टीमों के साथ अगले सीजन में सीधे प्रवेश मिलेगा। भारत 2024 टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए से सुपर 8 के लिए पहले ही क्वॉलीफाई कर चुका है। इस तरह भारत ने दो मानदंडों के तहत क्वॉलिफिकेशन को पूरा कर लिया है। पाकिस्तान की टीम भी टॉप 12 में रह सकती है। 

मौजूदा समय में सुपर 8 में जगह बनाने वाली और 2026 सीजन में सीधे प्रवेश पाने वाली अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और यूएसए हैं। बांग्लादेश या नीदरलैंड ग्रुप डी से अगले दौर में पहुंचेंगे। जबकि स्कॉटलैंड और इंग्लैंड ग्रुप बी से सुपर 8 में जगह बनाएंगे और टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट कटाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़